Matter Electric Bike Launch 2022: टेक्नोलॉजी स्टार्ट-अप कंपनी Matter इन दिनों अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर चर्चा में बनी हुई है। कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया है कि वह 21 नवंबर 2022 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करेगी। ग्राउंड-अप नजरिए के साथ बाइक को डिजाइन किया गया है। इसमें लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक दिया जाएगा।
अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक को कंपनी के अहमदाबाद में नए चांगोदर प्लांट में असेंबल किया जाएगा। Matter का ये प्लांट 2,00,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है। इसमें कंपनी हर साल 60,000 यूनिट्स का उत्पादन करेगी। Matter आने वाले सालों में 1000 लोगों को रोजगार देगी।
Matter Electric Bike Launch 2022 : मैटर के ग्रुप फाउंडर और सीईओ मोहल लालभाई ने कहा- ‘हम अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक की आधिकारिक रिलीज की तारीख का ऐलान करते हुए रोमांचित हैं। हमें विश्वास है कि हमने सवारों के आनंद लेने के लिए अविश्वसनीय रूप से कुछ अद्वितीय बनाया है और आखिर में इसे पूरी तरह से स्वदेशी बाइक के रूप में एक्शन में देखकर हमें खुशी हो रही है।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की दुनिया में एक श्रेणी के रूप में मोटरसाइकिलों के लिए अभी बहुत बड़ा बाजार है और यह अभी काफी फलेगी-फूलगी। हमें अपने काम पर गर्व है और अब इसे उपभोक्ताओं को दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।’