Diwali Surya Grahan 2022 : हिंदू धर्म में दिवाली या दीपावली के त्योहार को प्रमुख त्योहारों में से एक माना गया है। इस साल दीपोत्सव 22 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। हालांकि कुछ ज्योतिषाचार्यों का मत है कि दीवाली का पावन त्योहार 23 अक्टूबर से शुरू होगा। दिवाली पर्व की शुरुआती तारीख में मतभेद होने के कारण लोगों के बीच छोटी दिवाली और बड़ी दिवाली की तारीख को लेकर कंफ्यूजन है। कुछ पंडितों का कहना है कि इस साल सूर्य ग्रहण के कारण नरक चतुर्दशी या छोटी दिवाली और दीपावली एक ही दिन मनाई जाएगी।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
Diwali Surya Grahan 2022 : इस साल 2022 का आखिरी सूर्य ग्रहण दिवाली के अगले दिन लगने जा रहा है। ऐसे में कई चीजें बदलने जा रही है। सूर्यग्रहण पर खासकर गर्भवती महिलायें सावधान रहें और सूर्य ग्रहण के समय ये कार्य न करें। ऐसे में आइए जानते है कि सूर्यग्रहण पर क्या करें क्या ना करें। सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिलाएं किसी भी नुकीली चीजों का प्रयोग ना करें। भूलकर भी गर्भवती महिलाएं अपने हाथ में नुकीली चीज ना लें। मान्यता है कि ऐसा करने पर उनके शिशु के अन्दर विकृति आ सकती है। सूर्य ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलाएं किसी भी प्रकार की सिलाई-कढ़ाई आदि कोई कार्य कतई न करें।