Happy Diwali 2024 Wishes Images, Quotes | Happy Diwali Whatsapp Status | Best Diwali Wishes in Hindi

Happy Diwali 2024 Hindi Wishes : दिवाली के बेहतरीन संदेश.. दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर दें दीपावाली की शुभकामनाएं | Best Diwali Wishes in Hindi

Happy Diwali 2024 Hindi Wishes : दिवाली के बेहतरीन संदेश.. दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजकर दें दीपावाली की शुभकामनाएं | Best Diwali Wishes in Hindi

Edited By :   Modified Date:  October 31, 2024 / 08:37 AM IST, Published Date : October 31, 2024/8:37 am IST

नई दिल्ली। Happy Diwali 2024 Hindi Wishes : आज दिवाली मनाई जा रही है। इसे लेकर घर-घर में खास तैयारियां चल रही हैं। दीपावली की रात्रि सबसे ज्यादा अंधेरी होती है। इसको महानिशा की रात्रि भी कहते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस रात्रि को महालक्ष्मी पृथ्वी का भ्रमण करती हैं। जो कोई भी इस रात्रि को लक्ष्मी जी का पूजन करता है, उसकी प्रार्थना जरूर स्वीकार होती है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा से पूरे साल धनधान्य की प्राप्ति होती है। दिवाली पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। तो वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग मैसेज के जरिए बधाईंयां शेयर करते हैं। ऐसे में इस बार आप भी अपने दोस्तों और संबंधियों को एक से बढ़कर एक मैसेज भेजिए..

read more : Madhya Pradesh Samachar : सीएम उज्जैन में मनाएंगे दिवाली.. शिवराज सिंह, वीडी शर्मा भोपाल और जीतू पटवारी आदिवासियों के साथ बनाएंगे ​दीवापली पर्व 

Happy Diwali Festival And Beautiful Greeting Card For CelebrationGenerated  By AI PNG Images | JPG Free Download - Pikbest

Happy Diwali 2024 Hindi Wishes

दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियां लाए अपार,
लक्ष्मी विराजमान हों आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करें स्वीकार
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

जगमग-जगमग आई दिवाली
खुशियां ढेरों लाई दिवाली
घर आंगन में खुशियां महके
प्यार, स्नेह की रंगोली छाई
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

हरदम खुशियां हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको हैप्पी दिवाली
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Diwali 2024 Wishes Images, Quotes

Happy Diwali Hd Images, Wallpapers, Picture & Photos - Download - Techicy

दीप का प्रकाश, मां महाकाली का साथ और यमदेव का मिले आशीर्वाद।
सुख-समृद्धि से भर जाए घर, जीवन हो जाए आपका निहाल।।

सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दीवाली हो।
दीपावली की शुभकामनाएं

पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।

Happy Diwali 2024 Wishes Images, Quotes

Diwali Photos, Download The BEST Free Diwali Stock Photos & HD Images

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
शुभ दिवाली

द्वार खोलो, किवाड़ खोलो, खोलो दिल के ताले
घर पर वापस लौट आए हैं अयोध्या वाले,
श्री राम के आगमन पर मनाओ खुशियां और बजाओ ताली,
पटाखों के साथ नहीं, दियों और रोशनी के साथ मनाओ दिवाली
Happy Diwali

दिवाली की रात को यूं ही नहीं होता है आपका और हमारा साथ,
आप और हम रहें हमेशा साथ,
यूं ही नहीं कर रहे हैं हम बात,
आपके लिए इस पैगाम के जरिए भेदी है दिल की सौगात
Happy Diwali

Happy Diwali 2024 Wishes

350+ Diwali Pictures | Download Free Images on Unsplash

बदलते हुए मौसम के साथ बदले आपके दुख,
अब आपके जीवन में हमेशा रहे सुख,
दिवाली पर हमारी तरफ से आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं

अपने संग खुशियां लाया
यूं ही नहीं होता आपका और हमारा साथ
हम और आप साथ रहें यही है मन में विश्वास
Happy Diwali

 

क्यों आप और हम रहें दूर
मैसेज भेजने को हो गए हैं मजबूर
दिवाली के मौके पर आप और हम होंगे साथ
आएं साथ मनाएं दिवाली का त्योहार
Diwali Ki Hardik Shubhkamnayein

तीन लोक, तैंतीस देवता सभी दे रहे हैं आशीर्वाद
आपको और आपके परिवार के पास कभी ना आए दुख और हमेशा रहे लक्ष्मी का निवास
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

 

चंदन की महक रेशम का हार
दिल की उम्मीद अपनों का प्यार
फूलो की खुशबू पटाखों की फुहार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार
दीपावली की शुभकामनाएँ

Diwali Ki Hardik Shubhkamnayein

350+ Diwali Pictures | Download Free Images on Unsplash

नव दीप जले नव फूल खिले
नित नई बहार मिले
दीपावली के पावन अवसर पर
आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले
हैप्पी दिवाली 2024!

दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
कायम रहे इसका अर्थ वरना व्यर्थ है।
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,
दिवाली शुभकामना हमारी ले लीजिए।
हैप्पी दिवाली 2024!

Diwali Images – Browse 511,075 Stock Photos, Vectors, and Video | Adobe  Stock

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp