नई दिल्ली। Happy Diwali 2024 Hindi Wishes : आज दिवाली मनाई जा रही है। इसे लेकर घर-घर में खास तैयारियां चल रही हैं। दीपावली की रात्रि सबसे ज्यादा अंधेरी होती है। इसको महानिशा की रात्रि भी कहते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस रात्रि को महालक्ष्मी पृथ्वी का भ्रमण करती हैं। जो कोई भी इस रात्रि को लक्ष्मी जी का पूजन करता है, उसकी प्रार्थना जरूर स्वीकार होती है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा से पूरे साल धनधान्य की प्राप्ति होती है। दिवाली पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं। तो वहीं सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोग मैसेज के जरिए बधाईंयां शेयर करते हैं। ऐसे में इस बार आप भी अपने दोस्तों और संबंधियों को एक से बढ़कर एक मैसेज भेजिए..
दीपावली का यह पावन त्योहार,
आपके जीवन में खुशियां लाए अपार,
लक्ष्मी विराजमान हों आपके द्वार,
शुभकामनाएं आप हमारी करें स्वीकार
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
जगमग-जगमग आई दिवाली
खुशियां ढेरों लाई दिवाली
घर आंगन में खुशियां महके
प्यार, स्नेह की रंगोली छाई
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
हरदम खुशियां हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको हैप्पी दिवाली
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीप का प्रकाश, मां महाकाली का साथ और यमदेव का मिले आशीर्वाद।
सुख-समृद्धि से भर जाए घर, जीवन हो जाए आपका निहाल।।
सुख के दीप जले, घर आंगन में खुशहाली हो,
बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दीवाली हो।
दीपावली की शुभकामनाएं
पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको दीपावली का त्योहार।
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
शुभ दिवाली
द्वार खोलो, किवाड़ खोलो, खोलो दिल के ताले
घर पर वापस लौट आए हैं अयोध्या वाले,
श्री राम के आगमन पर मनाओ खुशियां और बजाओ ताली,
पटाखों के साथ नहीं, दियों और रोशनी के साथ मनाओ दिवाली
Happy Diwali
दिवाली की रात को यूं ही नहीं होता है आपका और हमारा साथ,
आप और हम रहें हमेशा साथ,
यूं ही नहीं कर रहे हैं हम बात,
आपके लिए इस पैगाम के जरिए भेदी है दिल की सौगात
Happy Diwali
बदलते हुए मौसम के साथ बदले आपके दुख,
अब आपके जीवन में हमेशा रहे सुख,
दिवाली पर हमारी तरफ से आपको और आपके परिवार को शुभकामनाएं
अपने संग खुशियां लाया
यूं ही नहीं होता आपका और हमारा साथ
हम और आप साथ रहें यही है मन में विश्वास
Happy Diwali
क्यों आप और हम रहें दूर
मैसेज भेजने को हो गए हैं मजबूर
दिवाली के मौके पर आप और हम होंगे साथ
आएं साथ मनाएं दिवाली का त्योहार
Diwali Ki Hardik Shubhkamnayein
तीन लोक, तैंतीस देवता सभी दे रहे हैं आशीर्वाद
आपको और आपके परिवार के पास कभी ना आए दुख और हमेशा रहे लक्ष्मी का निवास
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
चंदन की महक रेशम का हार
दिल की उम्मीद अपनों का प्यार
फूलो की खुशबू पटाखों की फुहार
मुबारक हो आपको दिवाली का त्योहार
दीपावली की शुभकामनाएँ
नव दीप जले नव फूल खिले
नित नई बहार मिले
दीपावली के पावन अवसर पर
आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले
हैप्पी दिवाली 2024!
दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
कायम रहे इसका अर्थ वरना व्यर्थ है।
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,
दिवाली शुभकामना हमारी ले लीजिए।
हैप्पी दिवाली 2024!
Follow us on your favorite platform: