Dhanteras 2024 Wishes In Hindi: देशभर में कल 29 अक्टूबर धनतेरस के दिन से दिवाली की शुरूआत हो रही है। इसे त्रोयदशी या धन्वंतरि जयंती भी कहा जाता है। धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन, भूमि और वाहन की खरीदारी बेहद शुभ मानी जाती है। मान्यता है कि इस दिन यम के नाम दीपदान किए जाते हैं। ऐसा करने के देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर खुश होते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को धनतेरस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। जिन्हें अपनों को भेजकर आप खास अंदाज में धनतेरस 2024 की शुभकामनाएं दे सकते हैं।
धनतेरस की आई बहार, सुख-समृद्धि हो आपके घर-बार,
धन्वंतरि का आए ढेर सारा आशीर्वाद,
हर दिल पर छाए खुशियों का त्यौहार, हैप्पी धनतेरस
सोने-चांदी की तरह चमकेंगे आपके रिश्ते,
धनतेरस पर मिले आपको खुशियों की सौगात,
हर दिन बहे प्यार का नूर,
आपकी जिंदगी हो खुशियों से भरपूर।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
दीप जले और रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
धनतेरस की रौनक सब पर छाई,
हर घर में खुशियों की लहर आई,
भगवान धन्वंतरि करें आप पर कृपा अपार,
आपके जीवन में हो ढेर सारा सुख, समृद्धि और प्यार, हैप्पी धनतेरस
आपके घर हर दिन धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी जी का सदा निवास हो,
संकट और दुखों का नाश हो,
सर पर उन्नति का ताज हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।
Follow us on your favorite platform: