Dhanteras 2024 Wishes In Hindi

Dhanteras 2024 Wishes In Hindi: ‘धनतेरस की रौनक सब पर छाई, हर घर में खुशियों की लहर आई’, धनतेरस पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Dhanteras 2024 Wishes In Hindi: 'धनतेरस की रौनक सब पर छाई, हर घर में खुशियों की लहर आई', धनतेरस पर अपनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Edited By :  
Modified Date: October 28, 2024 / 07:25 PM IST
,
Published Date: October 28, 2024 5:29 pm IST

Dhanteras 2024 Wishes In Hindi: देशभर में कल 29 अक्टूबर धनतेरस के दिन से दिवाली की शुरूआत हो रही है। इसे त्रोयदशी या धन्वंतरि जयंती भी कहा जाता है। धनतेरस के दिन सोना, चांदी, बर्तन, भूमि और वाहन की खरीदारी बेहद शुभ मानी जाती है। मान्यता है कि इस दिन यम के नाम दीपदान किए जाते हैं। ऐसा करने के देवी लक्ष्मी और भगवान कुबेर खुश होते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को धनतेरस की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां कुछ खास बधाई संदेश और तस्वीरें लेकर आए हैं। जिन्हें अपनों को भेजकर आप खास अंदाज में धनतेरस 2024 की शुभकामनाएं दे सकते हैं।

Read More: Dhanteras Deep Daan Timing 2024 : देशभर में कल मनाया जाएगा धनतेरस, जानिए कैसे किया जाता है दीपदान और क्या है इसका शुभ मुहूर्त 

धनतेरस की आई बहार, सुख-समृद्धि हो आपके घर-बार,
धन्वंतरि का आए ढेर सारा आशीर्वाद,
हर दिल पर छाए खुशियों का त्यौहार, हैप्पी धनतेरस

Happy Dhanteras 2022 Wishes: अपनों को भेजें खास शुभकामना संदेश और कहें- हैप्पी धनतेरस - happy dhanteras 2022 wishes images quotes in hindi sms messages facebook whatsapp status instagram story anjsh ...

सोने-चांदी की तरह चमकेंगे आपके रिश्ते,
धनतेरस पर मिले आपको खुशियों की सौगात,
हर दिन बहे प्यार का नूर,
आपकी जिंदगी हो खुशियों से भरपूर।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

Happy Dhanteras 2023 Hindi Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: Dhanteras Shubhkamnaye Wishes Images Download | लाइफस्टाइल News, Times Now Navbharat

दीप जले और रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक अरमान हो,
मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर आप बहुत धनवान हों।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं 2024

Dhanteras 2024: जानें तारीख, समय, महत्व और क्या खरीदें

धनतेरस की रौनक सब पर छाई,
हर घर में खुशियों की लहर आई,
भगवान धन्वंतरि करें आप पर कृपा अपार,
आपके जीवन में हो ढेर सारा सुख, समृद्धि और प्यार, हैप्पी धनतेरस

Dhanteras 2023 Know About Dos And Donts To Follow During Dhanatrayodashi- Dhanteras 2023: भूलकर भी ये चीजें ब‍िल्‍कुल न खरीदें जानें धनतेरस पर क्‍या करें और क्‍या न करें

आपके घर हर दिन धन की बरसात हो,
मां लक्ष्मी जी का सदा निवास हो,
संकट और दुखों का नाश हो,
सर पर उन्नति का ताज हो।
धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं।

Dhanteras 2021 : Hindi Dhanteras Wishes, quotes, greetings and sms

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो