Happy Bhai Dooj Wishes

Happy Bhai Dooj 2024 Wishes: भाई दूज आज, भाई-बहन एक दूसरे को भेजें प्यार भरी भाई दूज की शुभकामनाएं, आज का दिन बन जाएगा और भी स्पेशल

Happy Bhai Dooj 2024 Wishes: भाई दूज आज, भाई-बहन एक दूसरे को भेजें प्यार भरी भाई दूज की शुभकामनाएं, आज का दिन बन जाएगा और भी स्पेशल

Edited By :  
Modified Date: November 3, 2024 / 07:44 AM IST
,
Published Date: November 3, 2024 7:44 am IST

नई दिल्ली: Happy Bhai Dooj Wishes आज भाई दूज के साथ साथ पांच दिवसीय दिवाली का समापन हो रहा है। आज भाई दूज के दिन बहन अपने भाई तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना करती है। इस दिन भाई अपनी बहन के यहां भोजन करते हैं। आपको बता दें कि भाई दूज भाई बहन के अटूट रिश्ते का त्योहार है। आज के दिन बहने अपने भाई के लंबी उम्र और उनकी सुखी जीवन के लिए उपवास भी रखती है। भाई दूज के दिन भाई-बहन एक दूसरे को इन शानदार मैसेज के जरिए दें भैय्या दूज की बधाई-

Read More: Horoscope 03 November 2024 : आज इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे सूर्यदेव.. पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं, हर कार्य में मिलेगी सफलता 

Happy Bhai Dooj Wishes

लाल गुलाबी रंग है,

झूम रहा संसार

सूरज की किरणें,

खुशियों की बहार

चांद की चांदनी,

अपनों का प्यार

बधाई हो आपको,

भाई दूज का त्यौहार

भाई दूज की शुभकामनाएं

Read More: #SarkarOnIBC24 : AAP सांसद के निशाने पर ‘आतिशी’, CM हाउस के बाहर छिड़का ‘काला पानी’

आया ये दिन जिसका था इंतजार

कर लूंगी अब मैं भी अपने भाई का दीदार

आ गया है दिन भाई दूज का

मिल जाएंगी आज मुझे खुशिया हजार!

भाई दूज की शुभकामनाएं

भाई-बहन का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है

इस प्यार को तो भगवान भी तरसता है

मेरी तो रब से यही दुआ है

सभी भाई-बहन में प्यार बना रहे

और कोई भी उन्हें अलग न कर पाए

भाई दूज की शुभकामनाएं

प्यारे भैया घर मेरे आना

मुस्कुरा कर गले मुझे लगाना

मिठाई और खाना खा कर जाना

दुआएं लेकर मेरी जाना

भाई दूज की शुभकामनाएं

राजा भैया जल्दी से आजा

मिलकर अपनी बहन से

कर ले पुरानी यादें ताजा

लगवा कर तिलक माथे पर

भाई दूज का फर्ज निभा जा

भाई दूज की शुभकामनाएं!

भाई तेरे मेरे प्यार का बंधन

प्रेम और विश्वास का बंधन

तेरे माथे पर लगाऊं चंदन

मांगू दुआएं तेरे लिए हर पल

भाई दूज की शुभकामनाएं

फिक्र है, हर गली में ज़िक्र है

आ रहा है भाई बहन से मिलने

लेकर प्रेम और उपहार

चलो बहनों करें भाई का सत्कार

भाई दूज की शुभकामनाएं

 

आसमां में हैं जितने तारे उतनी ख़ुशी मिले तुम्हें

सूरज की रौशनी जितना नाम हो तुम्हारा

उन्नति की राह मिले तुम्हें

इसी दुआ के साथ

भाई दूज की शुभकामनाएं

प्रेम और खुशी का है ये दिन

भाई से मिलन का है ये दिन

आंखें बिछाए बैठी हूं

जल्दी आ भाई,

मुझे गले से लगा भाई

भाई दूज की शुभकामनाएं

भाई दूज का है आया शुभ त्यौहार

बहनों की दुआएं भाइयों के लिए हजार

भाई बहन का ये अनमोल रिश्ता है बहुत अटूट

बना रहे ये बंधन हमेशा

भाई दूज की शुभकामनाएं!