IBC24 Dhanwantari Samman 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न विधाओं में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करता है। अब बारी है धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों के सम्मान की। इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को IBC24 धनवंतरी सम्मान प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने हाथों से प्रदेश के विभिन्न अस्पतलों और डॉक्टरों को धनवंतरी अवार्ड प्रदान किया है। इस दौरान गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज और IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल मौजूद रहे।
आज के कार्यक्रम में सम्मान पाने वालों में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल भी शामिल हैं। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि समूचे मध्यभारत में लाइफसेवर सेंटर के तौर पर भरोसे का प्रतीक है। 2012 में NABH से मान्यता मिलने के बाद संस्थान ने चिकित्सा क्षेत्र में नए कीर्तिमान गढ़े। अस्पताल की नींव डॉ. संदीप दवे ने रखी वहीं, डॉ. जावेद अली खान, पिछले 12 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जिनका योगदान अस्पताल की सफलता में अहम भूमिका निभा रहा है।
डॉक्टर्स की अनुभवी टीम, ट्रेंड नर्सिंग स्टाफ, अत्याधुनिक मेडिकल फेसिलिटी से सुसज्जित संस्थान अब रोबोट असिस्टेड सर्जरी जैसी मॉडर्न टेक्नॉलॉजी से मरीजों का इलाज कर रहा है। डॉ. संदीप दवे के नेतृत्व में रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल इस पद्धति से कोलोरेक्टल, कैंसर, प्रोस्टेट, बैरियाट्रिक और मोटापे की सफल सर्जरी कर चुका है। इससे मरीजों का समय और पैसे दोनों की बचत होती है। मानवसेवा और सर्वोच्च चिकित्सकीय मापदंड के साथ-साथ कुशल और संवेदनशील मेडिकल टीम के बूते अपने मरीजों के भरोसे पर सौ फीसद खरा रहा है। इन्हीं गुणों की बदौलत देश के श्रेष्ठ अस्पतालों में शुमार रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल को हम इस मंच से IBC24 धनवंतरी सम्मान प्रदान कर गौरवान्वित हैं।