IBC24 Dhanwantari Samman 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रतिष्ठित समाचार चैनल IBC24 खबरों के साथ-साथ लगातार अपने सामाजिक सरोकारों को भी निभाता आया है। समय समय पर कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न विधाओं में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित करता है। अब बारी है धरती के भगवान कहे जाने वाले डॉक्टरों के सम्मान की। इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को IBC24 धनवंतरी सम्मान प्रदान कर रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने हाथों से प्रदेश के विभिन्न अस्पतलों और डॉक्टरों को धनवंतरी अवार्ड प्रदान किया है। इस दौरान गोयल ग्रुप ऑफ कंपनीज और IBC24 के चेयरमैन सुरेश गोयल मौजूद रहे।
आज के कार्यक्रम में सम्मान पाने वालों में डॉ विमल अग्रवाल भी शामिल हैं। कहते हैं कि अगर मेहनत, लगन, सेवा भाव के साथ आप किसी काम को करते हैं, तो सफलता आपसे दूर नहीं रह सकती। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है, रायपुर के डॉ विमल अग्रवाल ने। पिछले 6 महीनों में प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर जाकर फ्री कैंप के माध्यम से मरीजों को अपनी सेवाएं दे रहे हैं और हजारों मरीजों को रीढ़ की हड्डियों में दर्द से राहत पहुंचाया है।
अब डॉ विमल रायपुर के शंकर नगर में काशी स्पाइन हॉस्पिटल की शुरुआत करने जा रहे हैं, जो मध्य भारत का पहला समर्पित स्पाइन केंद्र होगा और रीढ़ की हड्डी से जुड़ी समस्याओं का विशेष इलाज प्रदान करेगा। काशी स्पाइन हॉस्पिलट, पूरे सेंट्रल इंडिया में स्पाइन के लिए पहला एक्सक्लूसिव उपचार केंद्र होगा, जो अत्याधुनिक तकनीकों का उपयोग करेगा। जिससे मरीजों को बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। मरीजों के प्रति सेवा और समर्पण भाव के लिए डॉ विमल अग्रावल को IBC24 के धनवंतरी सम्मान से नावाजा जा रहा है।