Dhanwantari Award 2023 : IBC24 धनवंतरी सम्मान का आयोजन शुक्रवार को, पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के हाथों सम्मानित होंगे दो दर्जन अस्पताल और डॉक्टर

Dhanwantari Award 2023:

  •  
  • Publish Date - June 29, 2023 / 10:33 PM IST,
    Updated On - June 29, 2023 / 10:45 PM IST

Dhanwantari Award 2023 : रायपुर। मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल आईबीसी24 अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता को निभाते हुए हर साल की तरह इस बार भी उत्कृष्ट सेवा करने वाले अस्पतालों और चिकित्सकों को धनवंतरी सम्मान दे रहा है । धनवंतरी सम्मान समारोह का आयोजन शुक्रवार 30 जून 2023 को शाम 4 बजे किया गया है। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव शामिल होंगे और वे अपने हाथों से अवॉर्ड प्रदान करेंगे। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आईबीसी24 न्यूज चैनल पर किया जाएगा।

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम में हम आपके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तमाम डॉक्टर्स से विभिन्न बीमारियों से जुड़े विषयों पर चर्चा भी करेंगे। जोकि शाम 4 बजे से शुरू होगा। इस दौरान 30-30 मिनट के चार पैनल डिस्कशन रखे गए हैं, हर पैनल में 5 डॉक्टर शामिल होंगे जो कि विभिन्न बीमारियों के संबंध में जानकारियां देंगे।

पैनल डिस्कशन में शामिल डॉक्टर्स का नाम इस प्रकार हैं

1st Panel Discussion with doctors

1) डॉ. प्रीतम अग्रवाल – Robotic Knee सर्जन – श्री नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर
2) डॉ. अविजीत रॉयजादा – एम.डी. मेडिसिन (फिजिशियन) – मधुमेह, ह्रदय एवं किडनी रोग विशेषज्ञ
साई बाबा हॉस्पिटल, बिलासपुर
3) डॉ. पल्लवी क्षीरसागर – एम.डी. आयुर्वेद – डायरेक्टर – श्री श्रेयन आयुर्वेद व पंचकर्म चिकित्सालय, रायपुर
4) डॉ. वरुण ताम्रकार – एम.डी. यूरोलॉजिस्ट, – डायरेक्टर – मितान हेल्थ केयर, बेमेतरा
5) डॉ. जागेश विशनदसानी – कार्डियोलॉजिस्ट – श्री मेडीशाइन हॉस्पिटल, रायपुर

2nd Panel Discussion with doctors

1) डॉ. संगीता नागराज – शिशु रोग विशेषज्ञ -डायरेक्टर – एकता चिल्ड्रन हॉस्पिटल, रायपुर
2) डॉ. जावेद अली खान – सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट – रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर
3) डॉ. अतुल जैन – ऑर्थोपैडिक – डायरेक्टर – रूपजीवन हॉस्पिटल, कवर्धा
4) डॉ. वरुण शर्मा – न्यूरोलॉजिस्ट – NHMMI नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर
5) डॉ. केदारनाथ देवांगन – चेस्ट एंड एलर्जी रोग विशेषज्ञ – डायरेक्टर – वृंदा चेस्ट क्लिनिक, रायपुर

3rd Panel Discussion with doctors

1) डॉ. नलिनी मढ़रिया – गयनोकोलॉजिस्ट (IVF विशेषज्ञ)- डायरेक्टर – आशीर्वाद हॉस्पिटल एंड इक्सी (ICSI) टेस्ट ट्यूब सेंटर, रायपुर
2) डॉ. प्रमोद गुप्ता – मनोचिकित्सक – डायरेक्टर – सेंट्रल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेन्टल हेल्थ एंड न्यूरो साइंस,
3) डॉ. शशि कपूर सिंह परिहार – पीडीअट्रिशन – डायरेक्टर – परिहार हॉस्पिटल, कवर्धा
4) डॉ. युगल चंद्राकर – MBBS, MD – क्रिटिकल केयर एंड पैन स्पेशलिस्ट – डायरेक्टर – सोहम हॉस्पिटल, महासमुंद
5) डॉ. अंकुर गुप्ता – ऑर्थोपेडिक – जॉइंट रिप्लेसमेंट एंड स्पोर्ट्स सर्जरी – डायरेक्टर – सदभावना हॉस्पिटल, नवा रायपुर

4th Panel Discussion with doctors

1) डॉ. संदीप दवे – मैनेजिंग एंड मेडिकल डायरेक्टर – रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर – Robotic – Urology & General Surgery
2) डॉ. सुनील खेमका – डायरेक्टर श्री नारायणा हॉस्पिटल, रायपुर – ऑर्थोपेडिक
3) डॉ. एन के अग्रवाल – चेयरमैन – अग्रवाल नर्सिंग होमा एंड मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल, बसना – सीनियर सर्जन
4) डॉ. सुशील शर्मा – डायरेक्टर मेडीशाइन हॉस्पिटल, रायपुर – जॉइंट रिप्लेसमेंट सर्जन
5) डॉ. सुनील धर्मानी – NHMMI नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर – नेफ्रोलॉजिस्ट

read more:  छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में बंपर तबादले, एक साथ 28 पुलिस अधिकारियों का तबादला..देखें पूरी लिस्ट

read more: ‘72 हूरें’ फिल्म के बारे में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने कही ये बात, सुनकर फैंस हो गए हैरान…