IBC24 Dhanwantri Samman 2021: 14 hospitals honored for best service

IBC24 धनवंतरी सम्मान 2021: उत्कृष्ट सेवा के लिए 14 हॉस्पिटल को मिला सम्मान, मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया सम्मानित

मंत्री टीएस सिंहदेव ने किया सम्मानितIBC24 Dhanwantri Samman 2021: 14 hospitals honored for outstanding service, Minister TS Singhdev honored

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: July 31, 2021 12:51 pm IST

IBC24 धनवंतरी सम्मान 2021

रायपुर : धनवंतरी सम्मान 2021 में छत्तीसगढ़ के 14 हॉस्पिटल को उत्कृष्ट सेवा का सम्मान दिया गया। अस्पतालों को ये सम्मान देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मौजूद रहे। उन्होंने अलग अलग कैटेगरी के विजेताओं को सम्मान दिया। इस दौरान इन स्पेशलिस्ट अस्पतालों के जाने माने डॉक्टर मौजूद रहे। डॉक्टरों ने इस अवॉर्ड को हासिल करना गर्व का विषय बताया। साथ ही उन्होंने आगे भी देश, राज्य और समाज की सेवा करते रहने का संकल्प दोहराया।

Read More: छत्तीसगढ़ सरकार की स्वास्थ्य सहायता योजनाओं से संभव हुआ 6 माह की ताक्षी का लिवर ट्रांसप्लांट, नया जीवन मिला

धनवंतरी सम्मान 2021 में छत्तीसगढ़ के 14 हॉस्पिटल को उत्कृष्ट सेवा का सम्मान दिया गया। अस्पतालों को ये सम्मान देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मौजूद रहे। राज्य के जिन अस्पतालों को ये सम्मान दिया गया वो हैं।

Read More: TokyoOlympics2020 : रजत पदक विजेता मीराबाई चानू पर बनेगी फिल्म, सेउती फिल्म्स प्रोडक्शन्स ने किया करार

इन अस्पतालों को मिला सम्मान

NHMMI नारायणा सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, रायपुर को
Hospital of The Year Award

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर को
Excellence Award for Safety Measures & Patient Care

श्री दानी केयर मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, रायपुर को
Excellence Award for Most Emerging Hospital in Outer Raipur

होराइजन हॉस्पिटल, रायपुर को
Excellence Award for Best Emerging Multispeciality Hospital

श्री नारायणा हॉस्पिटल, देवेंद्र नगर, रायपुर को
Excellence Award for Patient Care & Health Care Management

बंसल नर्सिंग होम, जगदलपुर को
Excellence Award for Gynaecology & IVF Facility in Bastar Region

सोहम मल्टीस्पेशिलिटी हॉस्पिटल, महासमुंद को
Excellence Award for Pain Relief Hospital in Mahasamund

किर्गिस्तान एडमिशन सेंटर, रायपुर को
Excellence Award for Medical Education Services in Kyrgyzstan University

गौतम हॉस्पिटल, भानुप्रतापपुर को
Excellence Award for Medical Facility in Rural Areas of Chhattisgarh

श्री राधाकृष्ण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सारंगढ़ को
Excellence Award for Mother & Child Care in Rural Chhattisgarh

यशोदा चिल्ड्रंस हॉस्पिटल, रायपुर को
Excellence Award for Neonatal and Pediatric Care

छत्तीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय, रायपुर को
Excellence Award for Most Trusted & Oldest Eye Hospital in Raipur

श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सांइस & हॉस्पिटल, भिलाई को
Excellence Award for Largest Infrastrucure & Medical Care

हाईटेक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, दुर्ग को
Excellence Award for Fastest Growing Hospital in Durg Division

Read More: मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के तहत 18.39 लाख लोगों की जांच, पॉजिटिव पाए गए 10,930 मरीजों का इलाज

इस दौरान इन स्पेशलिस्ट अस्पतालों के जाने माने डॉक्टर मौजूद रहे। डॉक्टरों ने इस अवॉर्ड को हासिल करना गर्व का विषय बताया। साथ ही उन्होंने आगे भी देश, राज्य और समाज की सेवा करते रहने का संकल्प दोहराया।

Read More: छत्तीसगढ़ में एक्टिव कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2 हजार से नीचे, आज सिर्फ 102 नए संक्रमितों की पुष्टि

सभी अवॉर्ड पाने वाले अस्पतालों का उत्साहवर्धन और उनके कार्यों का सम्मान IBC24 आगे भी करता रहेगा। जनसेवा के उनके कार्यों के लिए ये संस्थान उन्हें सलाम करता है।

Read More: 1 अगस्त 2021: तीन तलाक के ऐलान के दिन मनाया जाएगा ‘मुस्लिम महिला अधिकार दिवस’, केंद्रीय मंत्री करेंगे कार्यक्रम में शिरकत

 

 
Flowers