Delhi CM Oath Ceremony: कौन होगा दिल्ली का नया सीएम..? रामलीला मैदान में शपथग्रहण की भव्य तैयारी कर रही बीजेपी, जानें कौन-कौन होगा शामिल |

Delhi CM Oath Ceremony: कौन होगा दिल्ली का नया सीएम..? रामलीला मैदान में शपथग्रहण की भव्य तैयारी कर रही बीजेपी, जानें कौन-कौन होगा शामिल

Delhi CM Oath Ceremony: कौन होगा दिल्ली का नया सीएम..? रामलीला मैदान में शपथग्रहण की भव्य तैयारी कर रही बीजेपी, जानें कौन-कौन होगा शामिल

Edited By :  
Modified Date: February 17, 2025 / 07:55 PM IST
,
Published Date: February 17, 2025 7:53 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दिल्ली में अगले 48 घंटों के भीतर होगा नए मुख्यमंत्री का फैसला
  • रामलीला मैदान में शपथग्रहण की भव्य तैयारी कर रही बीजेपी
  • शपथग्रहण 15,000 से 30,000 लोगों के शामिल होने की संभावना

नई दिल्ली। दिल्ली में अगले 48 घंटों के भीतर नए मुख्यमंत्री का फैसला होने वाला है, जिस पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है, जिसके बाद पार्टी अब मुख्यमंत्री पद के लिए उपयुक्त नेता के चयन और शपथग्रहण समारोह की तैयारियों में जुट गई है। 20 फरवरी को राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में नए मुख्यमंत्री का भव्य शपथग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए विभिन्न सरकारी विभाग और संबंधित एजेंसियां अपनी तैयारियों में लगी हुई हैं।

Read More: Liquor Price Hike: मदिरा प्रेमियों को झटका, इस दिन से महंगी हो जाएगी शराब, यहां की दुकानें भी होंगी बंद 

रामलीला मैदान में शपथग्रहण की तैयारी

समारोह के लिए विशाल कारपेट बिछाए जा रहे हैं और बैठने की बेहतर व्यवस्था के लिए जगह-जगह सोफे लगाए जा रहे हैं। साथ ही, पूरे क्षेत्र में सफेदी और सजावट का कार्य तेजी से किया जा रहा है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस भव्य आयोजन में 15,000 से 30,000 लोगों की भारी भीड़ उमड़ सकती है। यह समारोह न केवल दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की नई सरकार के गठन का प्रतीक होगा, बल्कि पार्टी के प्रशासनिक दक्षता और संगठनात्मक क्षमता का भी प्रदर्शन करेगा। हर स्तर पर तैयारियों को बारीकी से जांचा जा रहा है ताकि कोई भी कमी न रह जाए। राजनीतिक हलकों में इस भव्य आयोजन की चर्चा जोरों पर है, और जनता भी इस ऐतिहासिक पल का बेसब्री से इंतजार कर रही है। भाजपा के समर्थक और आम नागरिक, सभी इस विशेष अवसर के गवाह बनने के लिए उत्सुक हैं, जिससे राजधानी में एक नया राजनीतिक अध्याय शुरू होगा।

Read More: Durg Mahila Congress Adhyaksh Video Viral: हार बर्दाश्त नहीं कर पाई महिला कांग्रेस अध्यक्ष, गुस्से में आकर बीजेपी चुनाव प्रभारी से की मारपीट, वायरल हुआ वीडियो 

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क 

रामलीला मैदान को साफ-सुथरा और आकर्षक बनाने के लिए व्यापक स्तर पर सफाई और सजावट का कार्य किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। विभिन्न एजेंसियां सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने के लिए लगातार समीक्षा बैठकें कर रही हैं, ताकि समारोह के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो। मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में लगातार चर्चाएं चल रही हैं और पार्टी जल्द ही अपने फैसले की घोषणा कर सकती है। अब देखना यह होगा कि दिल्ली की कमान किसके हाथों में सौंपी जाएगी और राज्य के विकास के लिए आगे क्या कदम उठाए जाएंगे।

Read More: Cockroach Found in Sandwich: सैंडविच में निकला कॉकरोच, ग्राहक का फूटा गुस्सा, कर दी खाद्य विभाग से शिकायत 

दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक

दिल्ली बीजेपी की अहम बैठक आज शाम आयोजित होगी, जिसमें शपथग्रहण समारोह के लिए विधायक दल की बैठक का समय और तारीख तय की जाएगी। इस बैठक में शपथग्रहण के प्रभारी विनोद तावड़े, तरुण चुघ, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और संगठन के अन्य पदाधिकारी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा बैठने की व्यवस्था और गेस्ट लिस्ट को भी अंतिम रूप देने की तैयारी की जाएगी।

Read More: Stunt Video Viral: लड़की को इंप्रेश करने के चक्कर में लड़के ने किया ऐसा स्टंट, फोड़ लिया खुद का सिर, वायरल हुआ वीडियो 

शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे ये मेहमान

दिल्ली शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित 50 से ज्यादा हाइ सिक्योरिटी वाले नेता भी शपथग्रहण समारोह में रामलीला मैदान पहुंचेंगे। 20 राज्यों के मुख्यमंत्री शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे। सभी केंद्रीय मंत्रियों, एनडीए नेताओ को भी समारोह में शामिल होने के लिए बुलाया गया है। शपथग्रहण समारोह के लिए किसानों को भी आमंत्रित किया गया है, लाडली बहनाएं भी समारोह में शामिल होंगी और विधानसभा चुानाव में बीजेपी की तरफ से तैनात तमाम कार्यकर्ता भी शामिल होंगे।

 

 

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम कब घोषित होगा?

भाजपा जल्द ही अगले 48 घंटों में नए मुख्यमंत्री के नाम की आधिकारिक घोषणा कर सकती है।

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथग्रहण समारोह कब और कहां होगा?

शपथग्रहण समारोह 20 फरवरी को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा।

इस समारोह में कितने लोगों के शामिल होने की संभावना है?

अनुमान है कि इस भव्य आयोजन में करीब 15,000 से 30,000 लोग शामिल हो सकते हैं।

क्या आम जनता इस शपथग्रहण समारोह में शामिल हो सकती है?

इस समारोह में पार्टी कार्यकर्ताओं, गणमान्य व्यक्तियों और आम जनता के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है, हालांकि प्रवेश के नियमों की जानकारी जल्द जारी की जाएगी।

दिल्ली के मुख्यमंत्री का चयन किस प्रक्रिया के तहत होगा?

भाजपा की संसदीय समिति और वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए उपयुक्त नेता का चयन किया जाएगा।