Delhi Assembly Elections 2025: नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। सभी पार्टियों ने ज्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। अब तक 70 सीटों के लिए कुल 555 उम्मीदवारों ने 841 नामांकन दाखिल किया है। ऐसे में आज नामांकन के आखिरी दिन नामांकन प्रक्रिया में और तेजी आने की संभावना है। बता दें कि, दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी तो वहीं, 8 फरवरी को नतीजे आएंगे।
मटियाला सीट से सबसे ज्यादा नामांकन
दिल्ली की मटियाला विधानसभा सीट से अब तक सबसे ज्यादा 16 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, जो सभी सीटों में सबसे अधिक है। वहीं, पटेल नगर और कस्तूरबा नगर सीटों से सबसे कम, सिर्फ 3-3 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। नामांकन के आखिरी दिन नामांकन प्रक्रिया में और तेजी आने की संभावना है। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की प्रक्रिया शुरू होगी। चुनाव आयोग की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
20 जनवरी तक वापस ले सकेंगे नामांकन
उम्मीदवारों की जांच 18 जनवरी को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 20 जनवरी है। बता दें कि, दिल्ली चुनाव 2025 को लेकर इस बार सारी पार्टियां जी-जान लगाकर मेहनत कर रही है। मैदान पर मुकाबला तीन पार्टियों के बीच मुख्य रूप से है। एक तरफ जहां 2013 से सत्ता में आसीन आम आदमी पार्टी है तो वहीं, कांग्रेस 12 साल से सस्ता से दूर है। इधऱ, भारतीय जनता पार्टी को भी 28 सालों से दिल्ली की कुर्सी नसीब नहीं हुई है।
Follow us on your favorite platform: