Ramesh Bidhuri Statement on Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी के गालों जैसी… भरे मंच से ये क्या बोल गए भाजपा प्रत्याशी, कांग्रेस ने कहा- यह घटिया आदमी की मानसिकता

प्रियंका गांधी के गालों जैसी... भरे मंच से ये क्या बोल गए भाजपा प्रत्याशी, Ramesh Bidhuri said that he will build roads like Priyanka Gandhi's cheeks

  •  
  • Publish Date - January 5, 2025 / 02:37 PM IST,
    Updated On - January 5, 2025 / 02:37 PM IST

नई दिल्लीः आने वाले कुछ दिनों में देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने वाला है, लेकिन वहां का सियासी पारा अभी से हाई है। आप-कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी अपने प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ ही हर रोज सियासी बयानबाजी भी देखने को मिल रही है। इस बीच कालका जी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के बयान से एक बार फिर सियासत गर्म हो गई है। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Read More : Threat to Journalist Sandeep Shukla: सलाखों के पीछे पहुंचा IBC24 के पत्रकार को धमकी देने वाला अधिकारी, पुलिस ने यहां से किया गिरफ्तार, हुआ था अवैध वसूली का खुलासा

रमेश बिधूड़ी वीडियो में कहते दिख रहे हैं, ‘लालू ने वादा किया था कि बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी हैं, वैसे ही कालकाजी में सारी की सारी सड़कें प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा।’ इस बयान के बाद वह कांग्रेस के निशाने पर आ गए हैं। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने X पर शेयर इस वीडियो को शेयर कर लिखा है कि ‘यह बदतमीजी सिर्फ इस घटिया आदमी की ही मानसिकता नहीं दिखाती, यह है इसके मालिकों की असलियत। ऊपर से लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के संस्कार आपको भाजपा के इन ओछे नेताओं में दिख जाएंगे।’


Read More : CG BJP Jila Adhyaksh List 2025: मुरली मनोहर सोनी होंगे सूरजपुर के जिला अध्यक्ष, महेश जैन के हाथों होगी कांकेर की कमान, देखिए छत्तीसगढ़ भाजपा जिलाध्यक्षों की सूची

यही BJP का असली चेहरा -सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने बिधूड़ी के इस बयान को महिला विरोधी बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी जी के संदर्भ में दिया बयान शर्मनाक ही नहीं उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता दिखाता है। लेकिन जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों, और कोई सज़ा ना मिली हो उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है? उन्होंने आगे लिखा कि यह BJP का असली चेहरा है। क्या इस घटिया भाषा और सोच पर BJP की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या ख़ुद प्रधानमंत्री कुछ बोलेंगे? असल में यह महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक तो ख़ुद मोदी जी ही हैं – जो मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं – तो उनके लोग और क्या ही बोलेंगे? इस घटिया सोच के लिए माफी मांगनी चाहिए।

ऐसे समझे पूरी खबर…

रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान क्या था?

रमेश बिधूड़ी ने कहा था कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बनाई गई हैं, वैसे ही कालकाजी की सड़कें प्रियंका गांधी के गालों जैसी बना देंगे। इस बयान को लेकर वह कांग्रेस के निशाने पर आए हैं।

रमेश बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया क्या रही?

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और सुप्रिया श्रीनेत ने इस बयान को महिला विरोधी और असंस्कारिक बताया। उन्होंने इसे बीजेपी की असली सोच और मानसिकता का उदाहरण कहा और माफी की मांग की।

रमेश बिधूड़ी का बयान महिला विरोधी क्यों कहा गया?

कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने रमेश बिधूड़ी के बयान को महिला विरोधी बताते हुए कहा कि यह बयान प्रियंका गांधी के बारे में असंवेदनशील और कुत्सित मानसिकता को दर्शाता है।

क्या बीजेपी के नेताओं ने रमेश बिधूड़ी के बयान पर कोई प्रतिक्रिया दी है?

फिलहाल, बीजेपी के नेताओं की ओर से इस विवादित बयान पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन कांग्रेस ने इसे बीजेपी का असली चेहरा बताया है।

रमेश बिधूड़ी ने पहले भी विवादित बयान दिए हैं?

हां, रमेश बिधूड़ी ने पहले भी विवादित बयान दिए हैं। उदाहरण के तौर पर, उन्होंने पहले संसद में अपने साथी सांसद को गाली दी थी, जिसके कारण विवाद हुआ था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp