नई दिल्ली: Delhi Assembly Elections दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं। सभी प्रमुख दल अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने और रणनीतियां तैयार करने में व्यस्त हैं। वहीं दूसरी ओर अब राष्ट्रीय नेताओं को दौरा जारी है। इसी बीच आज कांग्रेस के स्टार प्रचार राहुल गांधी दिल्ली का दौरा करेंगे। इस दौरान वे यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
Delhi Assembly Elections जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी लगातार तीन दिनों तक तीन रैली करेंगे और कांग्रेस के उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे। इससे पहले राहुल गांधी 13 जनवरी को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर इलाके में रैली कर चुके हैं।
Read More: दो दिन बाद शुरू होंगे इन राशियों के अच्छे दिन, बुध के गोचर से धन की समस्या होगी दूर
तय कार्यक्रम के अनुसार, राहुल गांधी आज बुधवार से लगातार तीन दिन 22, 23 और 24 जनवरी को दिल्ली में जनसभाओं को संबोधित करंगे। आज राहुल गांधी सदर बाजार विधानसभा के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के नजदीक शाम 5 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद 23 जनवरी को शाम 5 बजे मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में और 24 जनवरी शाम 5 बजे मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनता को संबोधित करेंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली में चुनावी बिगुल बच चुका है। यहां 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। जिसके बाद इसका परिणाम 8 फरवरी को आएगा। मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा का कार्याकाल 23 फरवरी, 2025 तक का है। इससे पहले चुनाव हो जाएगा और नए कार्यकाल का गठन कर लिया जाएगा।