Publish Date - January 22, 2025 / 08:32 AM IST,
Updated On - January 22, 2025 / 08:32 AM IST
दिल्ली: Delhi Assembly Elections दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। सभी प्रमुख राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं और अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वहीं विधानसभा चुनाव में अब राष्ट्रीय नेताओं को आना जाना शुरू हो चुका है। इसी बीच आज पीएम मोदी दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे।
‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे पीएम
Delhi Assembly Elections आज दिल्ली में बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी बातचीत करेंगे। साथ ही ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे।
आपको बता दें कि दिल्ली में चुनावी बिगुल बच चुका है। यहां 70 सीटों पर एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। जिसके बाद इसका परिणाम 8 फरवरी को आएगा। मालूम हो कि दिल्ली विधानसभा का कार्याकाल 23 फरवरी, 2025 तक का है। इससे पहले चुनाव हो जाएगा और नए कार्यकाल का गठन कर लिया जाएगा।
दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 की मतदान और परिणाम की तारीखें क्या हैं?
दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और परिणाम 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।
‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम क्या है?
मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम बीजेपी का एक विशेष अभियान है, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर मजबूत करने और जीत सुनिश्चित करने के लिए मार्गदर्शन दिया जाता है।
दिल्ली में विधानसभा सीटों की कुल संख्या कितनी है?
दिल्ली में विधानसभा की कुल 70 सीटें हैं, जिन पर एक ही चरण में चुनाव होंगे।
पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम किसके लिए है?
पीएम मोदी का आज का कार्यक्रम बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के लिए है, जिसमें वह उन्हें चुनावी रणनीति पर दिशा-निर्देश देंगे।
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल कब समाप्त हो रहा है?
दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है।