नई दिल्ली: Delhi Assembly Elections 2025 दिल्ली में चुनावी बिगुल बच चुका है और अब कुछ ही दिन बाद यहां विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां पूरी तैयारियां कर ली है और अब जनता को लुभाने के लिए कई चुनावी वादे कर रहे हैं। लेकिन दूसरी ओर नेताओं को दल बदलने का सिलसिला अब शुरू हो चुका है। इसी बीच दिल्ली से BJP प्रवक्ता रहीं नेहा शालिनी दुआ दत्ता ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। इस दौरान उन्होंने महिलाओं पर अपमान का आरोप भी लगाया है।
Read More: आज इन तीन राशियों पर जमकर बरसेगी गणपति की कृपा, मिलेगा शुभ समाचार, धन लाभ के बन रहे योग
Delhi Assembly Elections 2025 नेहा शालिनी दुआ दत्ता ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा कि ‘जब मेरी बात दिल्ली बीजेपी के मेरे साथी प्रवक्ता लोगों ने नहीं सुनी तो मैं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा के पास गई। जब उन्होंने नहीं सुनी तो मैं राष्ट्रीय संगठन महामन्त्री के पास गयी लेकिन उन्होंने भी मेरी बात नहीं सुनी। फिर मैंने जेपी नड्डा को अपनी तकलीफ बताने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने भी समय नहीं दिया। जिससे तंगाकर मैं ऐसी पार्टी को छोड़ रही हूं जहां देश और समाज के लिए कुछ करने की इच्छा रखने वाली महिलाओं की कोई बात सुनी तक नहीं जाती उनका तिरंसकार किया जाता है। मैं दुखी होकर भाजपा छोड़ रही हूं जहां औरत को सिर्फ अपमान ही दिया जा रहा हो।’
जब मेरी बात @BJP4Delhi के मेरे साथी प्रवक्ता लोगों ने नहीं सुनी तो मैं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष @Virend_Sachdeva के पास गयी जब उन्होंने नहीं सुनी
तो मैं राष्ट्रीय संगठन महामन्त्री @blsanthosh जी के पास गयी लेकिन उन्होंने भी मेरी बात नहीं सुनी… pic.twitter.com/zLnLYcyjeN— Neha Shalini dua dutta (@NehaShalini2) January 14, 2025
उन्होंने दिल्ली की जनता से वोट न देने की भी अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि ‘मैं दिल्ली की महिलाओं से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि कौन सी पार्टी महिलाओं सीट दे रही है और कौन महिलाओं की इज्जत करता है। सिर्फ कहने के लिए इज्जत नहीं रियालिटी में भी इज्जत होना चाहिए।’
उन्होंने अपनी दुखी जाहिर करते हुए कहा कि ‘मैं पहले भी बीजेपी से बहुत दुखी थी और आज भी मैं दुखी हूं कि यहां चंद लोग जिनकी मानसिकता यही है कि हम आगे किसी भी सुंदर महिला को आगे ही बढ़ने नहीं देंगे। अगर वो हमारे इशारे पे न नाचे और हमारी बात न सुने। तो मैं ऐसे लोगों के सख्त खिलाफ हूं।’
दिल्ली की सभी महिलाओं लड़कियों से आग्रह है जो भी पार्टी आपको दिखाए सम्मान लेकिन सम्मान आपको दिखे नहीं उसे वोट मत दीजिए क्योंकि ये बरसाती कीड़ा होते हैं चुनावों में आते हैं झूठे वादे करते हैं फिर वो ही हरकतें! #BJPKaVoterScam #महिला_विरोधी #WomensAshes pic.twitter.com/MC6w20JHcY
— Neha Shalini dua dutta (@NehaShalini2) January 14, 2025
आपको बता दें कि दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे। 1.55 करोड़ वोटर्स के लिए 33 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे, इनमें 2.08 लाख फर्स्ट टाइम वोटर्स हैं। अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भी 5 फरवरी को उपचुनाव होगा, नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।