Congress Guarantee For Delhi Election 2025

Congress Guarantee For Delhi Election 2025: 500 रुपए में सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली फ्री, मुफ्त राशन किट.. दिल्लीवासियों के लिए कांग्रेस ने जारी की नई गारंटी

Congress Guarantee For Delhi Election 2025: 500 रुपए में सिलेंडर, 300 यूनिट बिजली फ्री, मुफ्त राशन किट.. दिल्लीवासियों के लिए कांग्रेस ने जारी की नई गारंटी

Edited By :  
Modified Date: January 16, 2025 / 01:42 PM IST
,
Published Date: January 16, 2025 1:42 pm IST

Congress Guarantee For Delhi Election 2025: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। इसी बीच कांग्रेस ने एक और गारंटी का दावा किया है। बता दें कि, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान तेलंगाना के सीएम रेमंत रेड्डी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए एक साथ कांग्रेस की चौथी और पांचवीं गारंटी दी। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी काजी निजामुद्दीन और प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव सहित अन्य नेता भी मौजूद रहे।

Read More: Delhi Election News: कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की एक और लिस्ट, इन सीटों के लिए नामों का ऐलान, जानें किसे-कहां से मिला टिकट 

दिल्लीवालियों के लिए कांग्रेस की गारंटी

होगी हर जरूरत पूरी, कांग्रेस है जरूरी का नारा देते हुए कांग्रेस ने दिल्लीवालियों से वादा किया कि आप की 200 यूनिट के मुकाबले कांग्रेस फ्री बिजली योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा और साथ में राशन किट भी फ्री दी जाएगी।

Read More: Govt Employees Retirement Age Latest News Today: सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र अब सिर्फ 55 साल! बैठक में ​कैबिनेट मंत्रियों का बड़ा फैसला

दिल्ली में चुनाव कब हो रहा ?

दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे। सत्तारूढ़ AAP ने 2015 और 2020 के चुनावों में 67 और 62 सीटों के साथ जीत हासिल की और राजधानी में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा है। चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं। जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645 महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है। वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक पेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

दिल्ली में विधानसभा चुनाव 2025 कब होने हैं?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का चुनाव 5 फरवरी को एक ही चरण में होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में हाल ही में कौन सा वादा किया है?

कांग्रेस ने दिल्लीवालियों से वादा किया कि आप की 200 यूनिट के मुकाबले कांग्रेस फ्री बिजली योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। महंगाई मुक्ति योजना के तहत 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा और साथ में राशन किट भी फ्री दी जाएगी।

कांग्रेस ने महिलाओं के लिए कौन सी योजना का वादा किया है?

कांग्रेस ने महिलाओं के लिए "प्यारी दीदी योजना" का वादा किया है, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपए दिए जाएंगे, जो सीधे उनके खातों में ट्रांसफर किए जाएंगे।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के वादों में क्या अंतर है?

आप की 200 यूनिट के मुकाबले कांग्रेस फ्री बिजली योजना के तहत लोगों को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
 
Flowers