Pension Scheme For Senior Citizens: नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी, आप और कांग्रेस जोरशोर से प्रचार प्रसार में लगी हुई है। पार्टियां जनता को लुभाने के लिए वादों का पिटारा खोलती जा रही है। आम आदमी पार्टी सत्ता में बने रहने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रही है तो वहीं बीजेपी भी दिल्ली में सरकार बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज दिल्ली चुनाव के लिए अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है।
संकल्प पत्र में वरिष्ठ नागरिकों को 3000 रुपये तक की पेंशन देने का वादा किया गया है। महिलाओं की बात करें तो महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पॉलिटिकल कल्चर को बदल दिया है। आज से पहले मैनिफेस्टो आते थे लेकिन पॉलिटिकल पार्टीज भूल जाती थीं, लेकिन अब मैनिफेस्टो संकल्प पत्र में तब्दील हो गया है। पार्टी ने 2014 में 500 वादे किए थे जिसमें से 499 वादे पूरे कर लिए गए हैं।
महिला समृद्धि के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये देने का वादा किया गया है। होली-दिवाली पर एक-एक सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया गया है। एलपीजी सब्सिडी की बात करें तो 500 रुपये दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं को न्यूट्रीशनल किट पांच लाख रुपये तक का अतिरिक्त स्वास्थ्य बीमा देने का वादा किया गया है। आयुष्मान भारत योजना को लागू किया जाएगा। अटल कैंटीन योजना को लॉन्च किया जाएगा। झुग्गियों में पांच रुपये में राशन देने का वादा किया गया है।
Follow us on your favorite platform: