Delhi Vidhansabha Chunav 2025: सरकार बनते ही झुग्गीवालों को मिलेगा पक्का मकान, विधानसभा चुनाव से पहले इस उम्मीदवार ने किया बड़ा ऐलान

Delhi Vidhansabha Chunav 2025: सरकार बनते ही झुग्गीवालों को मिलेगा पक्का मकान, विधानसभा चुनाव से पहले इस उम्मीदवार ने किया बड़ा ऐलान

  •  
  • Publish Date - January 14, 2025 / 02:39 PM IST,
    Updated On - January 14, 2025 / 02:40 PM IST

नई दिल्ली: Delhi Vidhansabha Chunav 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अब सिर्फ 20 दिन बाकी हैं। सभी राजनीतिक दल चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं और जनता को लुभाने के लिए विभिन्न घोषणाएं कर रहे हैं। इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी के सांसद और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है, तो सबसे पहले शहर के झुग्गीवासियों को मकान आवंटित किया जाएगा।

Read More: मकर संक्रांति पर इन राशियों पर मेहरबान हुए ग्रहों के राजा सूर्य, दिलाएंगे चौतरफा लाभ, खूब तरक्की करेंगे ये जातक 

Delhi Vidhansabha Chunav 2025 इसी दौरान उन्होंने पूर्व सीएम केजरीवाल पर बड़ आरोप भी लगाया है। उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल झुग्गीवासियों को परेशान किया है। वर्मा ने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता झुग्गीवासियों के जीवनस्तर को सुधारने और उन्हें बेहतर आवास सुविधाएं प्रदान करने की होगी। उनका कहना है कि भाजपा के नेतृत्व में दिल्ली में कोई भी नागरिक बेघर नहीं रहेगा और हर किसी को पक्के मकान मिलेंगे।

Read More: Samvida Karmachari Latest News: नौकरी से निकाले गए 24 हजार संविदा कर्मचारी, संगठन ने जताया विरोध तो सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला 

आप सरकार पर आरोप लगाते हुए वर्मा ने कहा कि आप ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बने मकान नहीं दिए। इसके बाद झुग्गियों को तोड़कर 70,000 से 1 लाख रुपए तक आवेदन राशि वसूल ली। उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार झुग्गीवासियों को 8,000 फ्लैटों की चाबियां देगी, जो आवंटन का इंतजार कर रहे हैं।’

Read More: Kaho Naa Pyaar Hai: फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के यादों में डूबे अभिनेता ऋतिक रोशन, सोशल मीडिया पर शेयर की 27 साल पुराने नोट्स

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में मतदाता करेंगे फैसला

आपको बता दें कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान होगा। चुनावी माहौल में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं और जनता को अपनी योजनाओं और घोषणाओं से लुभाने की कोशिश कर रही हैं। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) जैसी प्रमुख पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी रणनीतियों के साथ मैदान में हैं। अब देखना यह होगा कि इस चुनावी समर में कौन पार्टी दिल्ली के सत्ता सिंहासन तक पहुंचती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में कितनी सीटों पर चुनाव होगा?

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में चुनाव होंगे।

प्रवेश वर्मा ने दिल्लीवासियों के लिए कौन सा वादा किया है?

प्रवेश वर्मा ने वादा किया है कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है, तो सबसे पहले झुग्गीवासियों को पक्के मकान आवंटित किए जाएंगे।

प्रवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर क्या आरोप लगाए हैं?

प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल सरकार ने झुग्गीवासियों को परेशान किया और कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बने मकानों का आवंटन ठीक से नहीं किया।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा का मुख्य मुद्दा क्या है?

भा.ज.पा. दिल्ली विधानसभा चुनाव में झुग्गीवासियों को मकान देने और उनकी जीवनशैली को सुधारने का वादा कर रही है।