नई दिल्ली: Delhi Vidhansabha Chunav 2025 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में अब सिर्फ 20 दिन बाकी हैं। सभी राजनीतिक दल चुनावी प्रचार में जुटे हुए हैं और जनता को लुभाने के लिए विभिन्न घोषणाएं कर रहे हैं। इसी बीच, भारतीय जनता पार्टी के सांसद और नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने प्रदेशवासियों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनती है, तो सबसे पहले शहर के झुग्गीवासियों को मकान आवंटित किया जाएगा।
Delhi Vidhansabha Chunav 2025 इसी दौरान उन्होंने पूर्व सीएम केजरीवाल पर बड़ आरोप भी लगाया है। उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल झुग्गीवासियों को परेशान किया है। वर्मा ने यह भी कहा कि उनकी प्राथमिकता झुग्गीवासियों के जीवनस्तर को सुधारने और उन्हें बेहतर आवास सुविधाएं प्रदान करने की होगी। उनका कहना है कि भाजपा के नेतृत्व में दिल्ली में कोई भी नागरिक बेघर नहीं रहेगा और हर किसी को पक्के मकान मिलेंगे।
आप सरकार पर आरोप लगाते हुए वर्मा ने कहा कि आप ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में बने मकान नहीं दिए। इसके बाद झुग्गियों को तोड़कर 70,000 से 1 लाख रुपए तक आवेदन राशि वसूल ली। उन्होंने कहा, ‘भाजपा सरकार झुग्गीवासियों को 8,000 फ्लैटों की चाबियां देगी, जो आवंटन का इंतजार कर रहे हैं।’
आपको बता दें कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव 2025 में 70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में मतदान होगा। चुनावी माहौल में सभी पार्टियां अपनी पूरी ताकत झोंक रही हैं और जनता को अपनी योजनाओं और घोषणाओं से लुभाने की कोशिश कर रही हैं। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (आप) जैसी प्रमुख पार्टियां अपनी-अपनी चुनावी रणनीतियों के साथ मैदान में हैं। अब देखना यह होगा कि इस चुनावी समर में कौन पार्टी दिल्ली के सत्ता सिंहासन तक पहुंचती है।