Delhi Assembly Election 2020: रोहिणी विधानसभा सीट में नेता प्रतिपक्ष की प्रतिष्ठा दांव पर, बीजेपी के गढ़ में ‘आप’ की नजर

Delhi Assembly Election 2020: रोहिणी विधानसभा सीट में नेता प्रतिपक्ष की प्रतिष्ठा दांव पर, बीजेपी के गढ़ में 'आप' की नजर

  •  
  • Publish Date - February 4, 2020 / 07:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नईदिल्ली। रोहिणी विधानसभा सीट उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां के वर्तमान विधायक भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विजेंदर गुप्ता हैं। इस सीट पर आप की तरफ से राजेश नामा बंसीवाला को टिकट दिया गया है। वहीं, भारतीय जनता पार्टी ने फिर विजेंदर गुप्ता को उतारा है। कांग्रेस ने सुमेश गुप्ता को कैंडिडेट बनाया है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में इस बार दिल्ली चुनाव में 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का बड़ा बयान, कहा- ‘महात्मा गांधी को गाली देते हैं, रावण की औलाद हैं ये’

राजनीतिक इतिहास

रोहिणी विधानसभा क्षेत्र उत्तर पश्चिम दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आता है, रोहिणी विधानसभा सीट इस बार दिल्‍ली की 70 सीटों में सबसे ज्‍यादा महत्‍वपूर्ण इसलिए है क्योंकि यहां से दिल्ली विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी के कद्दावर नेता विजेंद्र गुप्ता चुनाव लड़ रहे हैं, बीते विधानसभा चुनाव में भी यह सीट बीजेपी ने जीती थी, 2008 में इस इलाके को विधानसभा क्षेत्र घोषित किया गया था, रोहिणी विधानसभा के पहले चुनाव में बीजेपी के जयभगवान अग्रवाल ने कांग्रेस के विजेंदर जिंदल को हरा कर यह सीट जीती थी, 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से आम आदमी पार्टी के राजेश गर्ग विधायक चुने गए थे।

ये भी पढ़ें: बवाना में ‘आप’ बचा पाएगी अपनी जीत, विधानसभा में क्या बन रहे हैं समीकरण.. जानिए

मेट्रो की रेड लाइन से जुड़ने वाला यह इलाका दिल्ली के पॉश कॉलोनियों में से एक है, 1980 में डीडीए ने इस इलाके में कई आलीशान कॉलोनियों का निर्माण कराया, पिछले कुछ सालों में इस इलाके में कई नामी शॉपिंग सेंटर्स खुल गए हैं, राजीव गांधी कैंसर संस्थान और दिल्ली सरकार के बड़े अस्पतालों में से एक बीआर अंबेडकर अस्पताल इसी इलाके में है। इस विधानसभा में रोहिणी के कई सेक्टर आते हैं। सेक्टर-7, 8, 9, 13, 14, 15, 18, प्रशांत विहार, सूरज पार्क, राजापुर, नाहरपुर और रजा विहार जैसे इलाके इसी विधानसभा के अंतगर्त आते हैं।

ये भी पढ़ें: विवादों से रहा नाता, क्या सोमनाथ भारती बचा पाएंगे अपनी सीट या फिर बीजेपी-कांग्रेस को जनता देगी मौका

चुनावी मुद्दे

इस इलाके में सार्वजनिक शौचालयों की हालत खस्ता है, साथ ही इलाके में गंदगी की भी भरमार है, अतिक्रमण भी यहां की प्रमुख समस्याओं में से एक है, इस परेशानी से इलाके के कई कॉलोनियां जूझ रही हैं, इलाके में पार्किंग की काफी दिक्कत है, वहीं सीवर लाइन को लेकर भी लोगों की शिकायतें रहती हैं, जलजमाव की स्थिति से लोग परेशान रहते हैं, पानी की समस्या भी यहां काफी पुरानी है, इस इलाके में हैदरपुर प्लांट से पानी की आपूर्ति की जाती है, कई इलाकों में पानी का दवाब कम होने के कारण लोगों को इसकी किल्लत से जूझना पड़ता है, हालांकि सभी एमसीडी वार्ड में बीजेपी के पार्षद हैं इसके बावजूद यहां पर समस्याओं का अंबार है।

हालांकि, पिछले कुछ सालों में रोहिणी इलके में काफी विकास के कार्य हुए हैं, सेक्टर 9 में रहने वाले धीरज कहते हैं, ‘पहले यहां सफाई व्यवस्था की हालत ठीक नहीं थी. लेकिन, इसमें अब कुछ सुधार हुए हैं, कॉलोनियों में सुरक्षा व्यवस्था में भी काफी सुधार हुए हैं, कई स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगने से सुरक्षा-व्यवस्था पहले से बेहतर हुई है। पार्किंग को लेकर हमलोग परेशान रहते हैं. सुरक्षा को लेकर और बहुत कुछ करना बांकी है।

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के मंत्री ने की दिल्ली विधानसभा में मोदी को हराने की अपील,CM केजरीवाल ने दिया ये जवाब

विधानसभा में कुल मतदाता

1,82,000 मतदाता

2015 विधानसभा चुनाव के नतीजे

रोहिणी विधानसभा में 2015 के चुनाव के समय 1,74,600 वोटर्स थे जिसमें 91,328 पुरुष और 83,262 महिला वोटर्स शामिल हैं, जबकि 10 मतदाता थर्ड जेंडर के थे, इनमें से 1,20,142 (68.8%) वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि नोटा के पक्ष में 557 मत पड़े।

विजेंद्र गुप्ता (BJP) – 59866 वोट
सी एल गुप्ता एडवोकेट (AAP) – 54,499 वोट
सुखबीर शर्मा, कांग्रेस — 3,399 वोट

ये भी पढ़ें: रिठाला विधानसभा सीट से कौन मारेगा बाजी, क्या जनता के उम्मीदों पर खरा उतर पाई है ‘आप’.. जानिए

2013 विधानसभा चुनाव के नतीजे

विजेता — राजेश गर्ग, आम आदमी पार्टी
फर्स्ट रनर अप — जय भगवान अग्रवाल