Delhi Elections 2020 : कृष्णा नगर विधानसभा सीट, एक हार के बाद अपने अजेय गढ़ में वापसी करेगी बीजेपी?

Delhi Elections 2020 : कृष्णा नगर विधानसभा सीट, एक हार के बाद अपने अजेय गढ़ में वापसी करेगी बीजेपी?

  •  
  • Publish Date - January 27, 2020 / 08:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

दिल्ली की कृष्णा नगर विधानसभा सीट बीजेपी के अजेय किले के रुप में जानी जाती थी, लेकिन 2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के एसके बग्गा ने बीजेपी के गढ़ में ‘आप’ का विजय परचम लहराया। दिल्ली विधानसभा की इस सीट पर 1993 से 2013 तक बीजेपी के डॉ. हर्षवर्धन ने लगातार 5 चुनावों में जीत का सिलसिला जारी रखा लेकिन 2015 के चुनावों में जब बीजेपी ने पार्टी की सीएम उम्मीदवार किरण बेदी को इस सीट से टिकट दिया, तो बाजी पलट गई और बीजेपी का ये अजेय गढ़ हाथ से निकलकर आप के पाले में चला गया। बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के एसके बग्गा ने बीजेपी की किरण बेदी को 2277 वोट से मात दी थी।

2015 विधानसभा चुनाव के नतीजे

पार्टी

 प्रत्याशी

वोट

आप

 एस.के बग्गा

65919

बीजेपी

 किरण बेदी

63642

विजेपी का अजेय किला 2015 में हाथ से निकला

साल

 उम्मीदवार (जीते)

पार्टी

1993

 डॉ॰ हर्षवर्धन

बीजेपी

1998

 डॉ॰ हर्षवर्धन

 बीजेपी

2003

 डॉ॰ हर्षवर्धन

 बीजेपी

2008

 डॉ॰ हर्षवर्धन

 बीजेपी

2013

 डॉ॰ हर्षवर्धन

 बीजेपी

2015

 एस.के.बग्गा

 आप

कृष्णा नगर विधानसभा चुनाव 2020 के प्रत्याशी

पार्टी

 प्रत्याशी

आप

 एस के बग्गा  

बीजेपी

 अनिल गोयल

कांग्रेस

 अशोक वालिया

आप प्रत्याशी एसके बग्गा 

आम आदमी पार्टी ने 2020 विधानसभा चुनाव में एक फिर बग्गा पर विश्वास दिखाया और कृष्णा नगर सीट से टिकट दी है, इस विधानसभा सीट पर बग्गा की अच्छी-खासी पकड़ मानी जाती है। इसलिए 2015 के विधानसभा चुनावों में जब पार्टी ने बग्गा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाया तो, बग्गा भी पार्टी के विश्वास पर खरे उतरे और बीजेपी के अजय किले में आप को विजय दिलाई।

बीजेपी प्रत्य़ाशी डॉक्टर अनिल गोयल 

कृष्णा नगर विधानसभा सीट से बीजेपी की ओऱ से चुनावी मैदान में खड़े डॉ. अनिल गोयल पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। 2015 का चुनाव बीजेपी ने काफी कम मतों से हारा था, इसलिए इसबार का चुनाव न तो आप और न बीजेपी के लिए आसान रहने वाला है। इसी के साथ अनिल गोयल पर क्षेत्र में पार्टी के प्रति लोगों में दोबारा विश्वास पैदा करना होगा, और पार्टी के अजेय किले में वापसी भी करनी होगा।

कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर अशोक कुमार वालिया 

कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस ने शीला दीक्षित सरकार में कद्दावर मंत्री रह चुके डॉक्टर अशोक कुमार वालिया को चुनावी मैदान में उतारा है। बता दें कि अब कृष्णा नगर सीट की लड़ाई डॉक्टर बनाम वकील की हो गई क्योंकि बीजेपी की ओर डॉ. अनिल गोयल तो आप की ओर से एडवोकेट एसके बग्गा एकबार फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।

विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता

कुल मतदाता

2,14,185

पुरुष मतदाता

1,12,157

महिला मतदाता

1,02,026

विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के आधार पर इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,14,185 है, जिनमें पुरुष मतदाता 1,12,157 और महिला मतदाता 1,02,026 हैं। पिछले चुनाव में 72.27 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

लोकसभा चुनाव 2019

कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र पूर्वी दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आता है। इस सीट पर बीजेपी के गौतम गंभीर सांसद हैं।