Delhi Assembly Election 2020: किराड़ी विधानसभा जहां हैट्रिक लगाने जा रहे बीजेपी विधायक को 'आप' ने दी थी करारी शिकस्त | Delhi Assembly Election 2020: AAP defeated the BJP MLA who was going to put a hat-trick on Kirari assembly

Delhi Assembly Election 2020: किराड़ी विधानसभा जहां हैट्रिक लगाने जा रहे बीजेपी विधायक को ‘आप’ ने दी थी करारी शिकस्त

Delhi Assembly Election 2020: किराड़ी विधानसभा जहां हैट्रिक लगाने जा रहे बीजेपी विधायक को 'आप' ने दी थी करारी शिकस्त

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: January 24, 2020 1:51 pm IST

दिल्ली। दिल्ली विधानसभा की 70 विधानसभा सीटों में से एक किराड़ी विधानसभा सीट भी है। यह सीट नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। दिल्ली में 8 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। इस बार किराड़ी विधानसभा सीट से बीजेपी की ओर से अनिल झा को टिकट दिया गया है। आम आदमी पार्टी से ऋतुराज झा उम्मीदवार होंगे तो वहीं, कांग्रेस गठबंधन से यह सीट आरजेडी के खाते में गई है। आरजेडी से रियाजुद्दीन खान को उम्मीदवार बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: कस्तूरबा नगर विधानसभा सीट में रोचक होगा मुकाबला, ये अहम मुद्दे उम्मीदवार को दिलाएगी जीत

राजनीतिक इतिहास

किराड़ी विधानसभा सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई है।दिल्ली की किराड़ी विधानसभा सीट से दो बार भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिल चुकी है। साल 2008 के विधानसभा चुनाव में अनिल झा वत्स को जीत मिली थी। इसके बाद 2013 के चुनाव में भी बीजेपी के अनिल झा जीते। वहीं, पिछले 2015 के विधानसभा चुनाव में किराड़ी सीट आम आदमी पार्टी के खाते में गई। इस सीट से ऋतुराज को जीत मिली। ऋतुराज को 97727 वोट मिले थे। इसके अलावा बीजेपी के उम्मीदवार रहे अनिल झा को 52555 मत हासिल हुए थे।

ये भी पढ़ें: ‘आप’ उम्मीदवार राघव चड्ढा क्या जीत से करेंगे शुरुआत, जानिए राजेन्द्र नगर विधानसभा सीट के बारे में

चुनावी मुद्दे

दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में सीएए-एनआरसी के विरोध के चलते सियासी और चुनावी मुद्दे गौड़ हो गए हैं। बीजेपी दिल्ली में अपने 21 साल के सत्ता के वनवास को खत्म करने के लिए पीएम मोदी के चेहरे के सहारे मैदान में उतरी है। आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल के अगुवाई और पांच साल के कामकाज को लेकर जनता के बीच में है।

ये भी पढ़ें: नरेला विधानसभा सीट बचा पाएगी ‘आप’ या बीजेपी-कांग्रेस को मौका देगी जनता.. देखिए

बीजेपी राष्ट्रवाद और हिंदुत्व के मुद्दे के सहारे दिल्ली की जंग को फतह करना चाहती है। बीजेपी सीएए और एनआरसी मुद्दे आम आदमी पार्टी को घेर रही है, लेकिन केजरीवाल बीजेपी के इस ट्रैप में फंसने के बजाय दिल्ली के बिजली-पानी के मुद्दों पर ही रहना चाहते हैं। आप का कहना है कि सीएए-एनआरसी का दिल्ली विधानसभा चुनाव में कोई असर नहीं होगा और यह चुनाव राज्य विषयों पर लड़ा जाएगा। ये सभी मुद्दे राष्ट्रीय महत्व के हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोग बुद्धिमान हैं और बीजेपी के दुष्प्रचार को समझेंगे। उन्होंने कहा कि बिजली, पानी, शिक्षा, सीवर प्रणाली और बस जैसे स्थानीय मुद्दों की चुनावों में प्रधानता होगी जो दैनिक जीवन को प्रभावित करते हैं।

ये भी पढ़ें: प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरे बीजेपी, पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा सहित विधायकों ने दी गिरफ्तारी

2015 का जनादेश

विजयी प्रत्याशी : ऋतुराज गोविंद, आप, 97,727 मत
फर्स्ट रन अप : अनिल झा, बीजेपी, 52,555 मत
सेकंड रनर अप : प्रत्युश कांत, कांग्रेस, 2086 मत

ये भी पढ़ें: बीजेपी नेता कपिल मिश्रा का विवादित ट्वीट, लिखा- 8 फरवरी को ‘भारत-पा…

2013 का जनादेश

विजयी प्रत्याशी : अनिल झा, बीजेपी, 72283
फर्स्ट रनर अप : राजन प्रकाश, आप, 23757
वोट का अंतर : 48526 मत

ये भी पढ़ें: चुनाव आयोग का नया आदेश! आधार कार्ड को वोटर आईडी से करना होगा लिंक, …

2015 में मतदाताओं की संख्या
कुल वोटर्स : 2,42,802
पुरुष : 1,39,925 पुरुष
महिला : 1,02,848 महिला
कुल मतदान : 1,58,485 यानी 65.3%
यहां 29 मतदाता थर्ड जेंडर के थे और 840 लोगों ने नोटा के पक्ष में मतदान किया।

 
Flowers