Delhi Assembly Election 2020: मॉडल टाउन विधानसभा में बीजेपी के ​कपिल मिश्रा और ‘आप’ के अखिलेश त्रिपाठी के बीच कड़ा मुकाबला

Delhi Assembly Election 2020: मॉडल टाउन विधानसभा में बीजेपी के ​कपिल मिश्रा और 'आप' के अखिलेश त्रिपाठी के बीच कड़ा मुकाबला

  •  
  • Publish Date - February 5, 2020 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 01:06 PM IST

नईदिल्ली। मॉडल टाउन विधानसभा सीट चांदनी चौक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यहां के वर्तमान विधायक आम आदमी पार्टी (आप) के अखिलेश पति त्रिपाठी हैं। इस सीट पर आप की तरफ से एक बार फिर मॉडल टाउन सीट से अखिलेश पति त्रिपाठी को टिकट दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने कपिल मिश्रा, जबकि कांग्रेस ने आकांक्षा ओला को उतारा है। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में इस बार दिल्ली चुनाव में 1.46 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

ये भी पढ़ें: बवाना में ‘आप’ बचा पाएगी अपनी जीत, विधानसभा में क्या बन रहे हैं समीकरण.. जानिए

राजनीतिक इतिहास

पहली बार यहां पर 1977 में विधानसभा चुनाव कराए गए। तब यहां से जनता पार्टी के महावीर वैद ने कांग्रेस के चमन लाल वर्मा को हराया और विधायक बने। कांग्रेस के कंवर करण सिंह ने इस सीट पर लगातार 3 बार जीत हासिल की, जबकि कांग्रेस इस सीट से कुल 4 बार विजेता बनी। वर्तमान में यहां से आम आदमी पार्टी के अखिलेशपति त्रिपाठी विधायक हैं। वह लगातार दूसरी बार इस सीट से विधायक चुने गए हैं। दिल्‍ली के पॉश इलाकों में शुमार यह क्षेत्र 1950 तक सामान्‍य बस्‍ती था। 1950 में दिल्‍ली सरकार ने इसे विकसित कराया और यहां कॉलोनियां बनवाईं। यह क्षेत्र रिंग रोड और आउटर रिंग रोड से जुड़ा होने के साथ ही दिल्‍ली मेट्रो के दो स्‍टेशन भी इसी क्षेत्र से गुजरते हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में बड़े बड़े शॉपिंग मॉल्‍स, शोरूम समेत कई चर्चित बाजार भी हैं।

ये भी पढ़ें: विवादों से रहा नाता, क्या सोमनाथ भारती बचा पाएंगे अपनी सीट या फिर बीजेपी-कांग्रेस को जनता देगी मौका

चुनावी मुद्दे

मॉडल टाउन से BJP के उम्मीदवार कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और AAP सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी छोड़ दी थी, कपिल मिश्रा हाल के दिनों में आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री केजरीवाल पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए हैं।

इस सीट पर कई तरह की समस्याएं हैं, सड़कें टूटी और खस्ता हाल है, पार्कों की स्थिति भी ठीक नहीं हैं, लावारिस पशुओं का पार्क और सड़क पर जमावड़ा रहता है, मॉडल टाउन निवासी इन समस्याओं को लेकर कई स्तर पर आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन आज तक इन समस्याओं से निजात नहीं मिली है। कॉलोनी में रहने वाले लोग कहते हैं कि मॉडल टाउन में मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। यहां पार्किंग की स्थिति गंभीर है, जगह-जगह सीवर लीकेज है, सीवर लो प्रेशर रहने से पानी भरने में दिक्कत होती है, बरसातों में ढाई से तीन फिट तक पानी सड़कों पर जमा हो जाता है। यहां के प्रमुख सड़कों पर अतिक्रमण की समस्या से लोग परेशान हैं। गलियों तक अतिक्रमण फैला हुआ है. इस वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, इन मुद्दों को लेकर किया वादा

2015 विधानसभा चुनाव

अखिलेश पति त्रिपाठी (AAP) – 54628 वोट
विवेक गर्ग (BJP) – 37922 वोट
कंवर करण सिंह (Congress) – 8992 वोट
वोटों के अंतर — 16706
वोट % — 67.88
पुरुष मतदाता — 85192
महिला मतदाता — 68477
कुल मतदाता — 153672

ये भी पढ़ें: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: राजनीतिक दलों ने बागियों पर खेला है दांव, त्रिकोणीय होगा चांदनी चौक का मुकाबला

2013 विधानसभा चुनाव

अखिलेश पति त्रिपाठी (AAP) – 38492 वोट
अशोक गोयल (BJP) – 30617 वोट
कंवर करण सिंह (Congress) – 23983 वोट
वोट % — 68.53
पुरुष मतदाता — 78040
महिला मतदाता — 63262
कुल मतदाता — 141303