दावा : कांग्रेस ने सारे वोट ‘आप’ को डलवाए..7 तारीख की रात हुआ फैसला, दूल्हे की जगह सहबोला की भूमिका में आयी कांग्रेस

दावा : कांग्रेस ने सारे वोट 'आप' को डलवाए..7 तारीख की रात हुआ फैसला, दूल्हे की जगह सहबोला की भूमिका में आयी कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - February 12, 2020 / 12:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

नईदिल्ली। भाजपा नेत्री एवं मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने ट्वीट कर दावा किया है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मतदान के एक दिन पहले ही सरेंडर कर दिया था। उमा भारती ने अपने ट्वीट में कहा है कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव परिणाम मोदी जी की लोकप्रियता को कम नहीं दर्शाता। कांग्रेस ने अपने पूरे वोट आम आदमी पार्टी को डलवाए और इसका फैसला 7 तारीख को रात में किया गया।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय कैबिनेट ने दी तीन बड़ी सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के विलय को मंजूरी, ग्राहकों और कर्मचारियों पर ये होगा असर..देखिए

बता दें कि दिल्ली में आप पार्टी को कुल 54 फीसदी वोटों के साथ 62 सीटों पर जीत हासिल हुई है। वहीं बीजेपी को 39 फीसदी वोट मिले है 8 सीटों पर जीत मिली है। जिसके बाद से लोग प्रधानमंत्री की लोकप्रियता पर भी सवाल उठा रहे हैं। जिसका जवाब देते हुए उमा भारती ने एक के बाद एक 5 ट्वीट कर डाले।

 

ये भी पढ़ें: बहुचर्चित हनीट्रैप मामले में आया नया मोड़, मानव तस्करी के केस में श्वेता स्वप्निल जैन बरी, तीन अन्य आरोपियों पर आरोप तय

बीजेपी का फायर ब्रांड नेता उमाभारती ने कहा कि ‘कल दिल्ली चुनाव के परिणाम पर मेरे ट्वीट्स के ऊपर देश के एक प्रतिष्ठित अखबार ने उसे खबर के रूप में इस शीर्षक के साथ छापा कि मैंने नरेंद्र मोदी जी पर तंज कसा है।’ ‘ऐसा लगता है कि खबर छापने से पहले मेरा ट्वीट पढ़ा ही नहीं।’

ये भी पढ़ें: दरिंदगी की दर्दनाक दास्तां, 16 साल की लड़की के साथ पिछले 6 माह से 10 लोग कर रहे थे दुष्कर्म

उन्होने आगे लिखा कि ‘यह एक हकीकत है जो 2014 से लेकर अब तक पूरी दुनिया के सामने स्पष्ट हो गई है कि श्री मोदी जी की बराबरी का नेता भारत में नहीं है इसलिए कुछ राज्यों में विधानसभा के चुनाव में भले ही हम हार जाएं किंतु लोकसभा के चुनाव में मोदी जी की एकतरफा लहर चलती है और अभी दस बीस साल चलती रहेगी।’

ये भी पढ़ें: मुंबई हमले का मास्टर माइंड हाफिज सईद को 5 साल की सज…

उमा भारती ने आगे लिखा ‘दिल्ली विधानसभा का चुनाव परिणाम मोदी जी की लोकप्रियता को कम नहीं दर्शाता। कांग्रेस ने पूरे वोट आम आदमी पार्टी को डलवाए तथा इसका फैसला 7 की रात को किया गया।’ उन्होने कहा कि ‘कांग्रेस की अब यह नियति है कि उसकी भूमिका दूसरों की जीत में खुशी मनाने की होगी। यानि अब वह दूल्हे की भूमिका की जगह सहबोला की भूमिका में आ जाएंगे। कांग्रेस मुक्त भारत, गांधीजी की इच्छा पूरी होगी।’