मुम्बई: ऑनलाइन फ़ूड डिलीवर कंपनी को इस भीषण गर्मीं के बीच अपने वर्कर्स की चिंता सताने लगी हैं। जोमाटो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों से अपील किया हैं कि वह दोपहर में खाना ऑर्डर करने से बचे, जब तक बहुत ज्यादा जरूरी न हो’
वही इस अपील के बाद कंपनी खुद यूजर्स के निशाने पर आ गया। यूजर्स ने पूछा कि आखिर दोपहर में सेवा को आप बंद क्यों नहीं रखते? एक ने यूजर ने लिखा कि आप एक फ़ूड सप्लाई कंपनी हैं और अगर किसी को जरूरत हुई तो वह जरूर खाना ऑर्डर करेगा। आपको अगर अपने कर्मचारियों की चिंता हैं तो अपनी दोपहर की सेवा आखिर बंद क्यों नहीं कर देते?
गौरतलब हैं कि इन दिनों देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप देखा जा रहा हैं। राजस्थान और दिल्ली के ही ज्यादातर इलाकों में तापमान 45 से 48 डिग्री सेल्सियस की बीच जा पहुंचा हैं। इस प्रचंड हीटवेव से अलग अलग राज्यों में सैकड़ों लोगों की मौतें भी हो चुकी हैं। ऐसे में जोमेटो ने कंपनी के कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए यह अपील जारी की हैं। हालाँकि यूजर्स को कंपनी की यह अपील रास नहीं आई और उन्होंने उनकी आलोचना की।
pls avoid ordering during peak afternoon unless absolutely necessary 🙏
— zomato (@zomato) June 2, 2024
Rape News: जो सीखा रहा था हॉकी का गुर.. उसी…
30 mins ago