युवा शक्ति मंच ने जयपुर में निकाली रैली, भाजपा विधायक ने की शिरकत

युवा शक्ति मंच ने जयपुर में निकाली रैली, भाजपा विधायक ने की शिरकत

  •  
  • Publish Date - September 29, 2024 / 08:56 PM IST,
    Updated On - September 29, 2024 / 08:56 PM IST

जयपुर, 29 सितंबर (भाषा) युवा शक्ति मंच ने रविवार को पुलिस के कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच जयपुर में रैली निकाली, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बालमुकुंदाचार्य भी शामिल हुए।

रैली खोले के हनुमान मंदिर से शुरू होकर मुस्लिम बहुल रामगंज से होते हुए रामलीला मैदान में समाप्त हुई। रैली के दौरान लोग भगवा पगड़ी पहने और भगवा झंडे थामे हुए थे।

इसमें हवामहल से भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य भी शामिल हुए।

मार्च के समापन स्थल रामलीला मैदान में एक समारोह आयोजित किया गया, जहां रैली के आयोजकों ने अपने विचार व्यक्त किए।

हवामहल क्षेत्र के विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि रैली का उद्देश्य है कि देश में सत्य, सनातन और तिरंगा कायम रहे।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भारत की संस्कृति और परंपराएं जो पूरी दुनिया में जानी जाती हैं, उन्हें आगे बढ़ते रहना चाहिए।

भाषा कुंज

नोमान

नोमान