Condom On New Year: न्यू ईयर पार्टी में युवाओं को कंडोम के साथ मिलेगी ये चीजें, इस पब ने किया ऐलान

Condom On New Year: न्यू ईयर पार्टी में युवाओं को कंडोम के साथ मिलेगी ये चीजें, इस पब ने किया ऐलान

  •  
  • Publish Date - December 30, 2024 / 08:55 PM IST,
    Updated On - December 30, 2024 / 08:55 PM IST

पुणे। Condom On New Year:  नए साल को लेकर अब बस एक ही दिन बाकी है। ऐसे में हर कोई नए साल की पार्टी को लेकर तैयारियां कर रहा है। वहीं इस बीच महाराष्ट्र के पुणे से एक खबर सामने आ रही है। जहां एक पब न्यू पार्टी में आए लोगों को कंडोम और ओआरएस के पैकेट बांटने का ऐलान किया है। वहीं इस खबर के सामने आने के बाद लोगों में बवाल मचा हुआ है।

Read More: V K Singh Swearing in Ceremony : 9 जनवरी को मिजोरम के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे वी के सिंह, सीएम समेत कई दिग्गज होंगे शामिल

दरअसल, पब का दावा है कि इन सामानों के वितरण का उद्देश्य युवाओं में जागरूकता पैदा करना, सुरक्षा को बढ़ावा देना और जिम्मेदारी को प्रोत्साहन करना है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है साथ ही पुलिस ने पब प्रबंधन से भी पूछताछ शुरू कर दी है, लेकिन आयोजकों ने कहा कि, कंडोम बांटना कोई अपराध नहीं है। दूसरी ओर पूरे मामले को लेकर युवा कांग्रेस ने पुणे पुलिस आयुक्त के पास शिकायत दर्ज कराई है।

Read More: B.Ed Assistant Teachers Job Update: B.Ed सहायक शिक्षकों पर स्कूल शिक्षा विभाग का फैसला.. D.Ed अभ्यर्थियों को नौकरी देने DPI को किया निर्देशित

Condom On New Year:  बता दें कि, पुणे के मुंधवा में एक रेस्तरां-सह-पब, हाई स्पिरिट्स कैफे है। यह पब अपने नियमित युवा ग्राहकों को नए साल के जश्न के निमंत्रण के रूप में ओआरएस के साथ कंडोम के पैकेट बांट रहा है। पुणे कांग्रेस का कहना है कि ऐसा कृत्य पुणे की शैक्षिक और सांस्कृतिक विरासत के अनुरूप नहीं है। इस तरह की चीजों से युवाओं में गलत संदेश जाने का खतरा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp