Rashid Alvi On Milind Deora Resignation: दिल्ली। हाल ही में महाराष्ट्र में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मिलिंद देवरा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दक्षिण मुंबई सीट से लोकसभा के पूर्व सदस्य देवरा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रविवार को अपने इस्तीफे की पेशकश की। जिसके बाद पार्टी में हलचल मची हुई है। उनके पार्टी छोड़ने के बाद तमाम सारे नेताओं के बयान भी सामने आ रही है।
Rashid Alvi On Milind Deora Resignation: इसी कड़ी में कांग्रेस नेता राशिद अल्वी का बड़ा बयान सामने आया है उन्होंने कहा, “वे कांग्रेस छोड़ कर चले गए ये अफसोस की बात है। लेकिन मैं ये देख रहा हूं कि ज्यादातर वे लोग जो सरकार में रहे कांग्रेस के जमाने में और युवा रहे वे क्यों छोड़ कर जा रहे हैं इस पर विचार करना पड़ेगा। एक ही दिन के अंदर आप अपनी विचारधारा कैसे बदल सकते हैं? ऐसा लगता है आज की राजनीति में विचारों की अहमियत कम हो गई है और सत्ता की अहमियत ज्यादा हो गई है।”
Rashid Alvi On Milind Deora Resignation: मिलिंद देवड़ा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा कि, ‘‘आज मेरी राजनीतिक यात्रा के एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ। मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और इसी के साथ पार्टी से मेरे परिवार का 55 साल पुराना रिश्ता खत्म हो गया है। मैं वर्षों तक अटूट समर्थन देने के लिए सभी नेताओं, सहकर्मियों और कार्यकर्ताओं का आभारी हूं।’’
#WATCH दिल्ली: मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से इस्तीफे पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा, “वे कांग्रेस छोड़ कर चले गए ये अफसोस की बात है। लेकिन मैं ये देख रहा हूं कि ज्यादातर वे लोग जो सरकार में रहे कांग्रेस के जमाने में और युवा रहे वे क्यों छोड़ कर जा रहे हैं इस पर विचार करना… pic.twitter.com/XqTnYWiw92
— ANI_HindiNews (@AHindinews)
ये भी पढ़ें- Sheopur News: आवारा मवेशियों के साथ विधायक ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्रशासन को दी सख्त चेतावनी