दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार
दुष्कर्म के आरोप में युवक गिरफ्तार
नोएडा (उप्र),29जून (भाषा) उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में एक महिला ने एक युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है।
जेवर थाने के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बरेली की एक युवती ने बीती रात रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एक युवक ने अपना धर्म छिपाकर उससे दोस्ती की और नौकरी दिलाने के बहाने उसे ग्रेटर नोएडा बुलाया तथा एक होटल में ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लगाया गया है कि अलीगढ़ के टप्पल थाना क्षेत्र के आरिफ ने खुद के विवाहित होने की बात भी छिपाई और महिला का वीडियो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसे लगातार परेशान कर रहा है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,उसे अदालत में पेश किया जाएगा।
भाषा सं मनीषा शोभना
शोभना

Facebook



