The young man's hand was cut off on the Singhu border and hanged from the barricade

सिंघु बॉर्डर पर युवक का हाथ काटकर शव बैरिकेड से लटकाया..अब प्रदर्शकारियों के मंच के पास मचा हंगामा

The young man's hand was cut off on the Singhu border and hanged from the barricade

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: October 15, 2021 10:02 am IST

नई दिल्ली। सिंघु बार्डर पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मचा है। किसान आंदोलन कर रहे हैं, वहां युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। जानकारी के मुताबिक, उसके हाथ काटकर शव को बैरिकेड से लटकाया गया।

पढ़ें- दशहरा ‘विजयादशमी’ आज.. जानिए शुभ-मुहूर्त और संपूर्ण पूजन विधि

शव मिलने के बाद से ही सिंघु बार्डर पर हंगामा शुरू हो गया था। आंदोलनकारी शुरुआत में पुलिस को भी मुख्य मंच के पास नहीं जाने दे रहे थे. हालांकि, बाद में कुंडली थाना पुलिस ने शव को उतारा और सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंची।

पढ़ें- आर्यन कैदी नंबर 796.. शाहरुख खान ने मनी ऑर्डर से बेटे को भेजे 4500 रुपए

सिंघु बार्डर पर आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास सुबह शख्स का शव लटका हुआ मिला। उसकी उम्र 35 वर्ष के करीब है।

पढ़ें- काइली की बोल्ड और कातिलाना अदाओं ने तेज की फैंस की धड़कनें.. 24 की उम्र में ढा रही हैं कहर

युवक के शरीर पर धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं, जिस युवक को मारा गया है उसका हाथ कलाई से काट दिया गया है। इस हत्या का आरोप निहंगों पर लग रहा है।

पढ़ें- बीजेपी विधायक मोहन मांझी की गाड़ी पर बम से हमला, बाल-बाल बची थी जान.. अब 5 गिरफ्तार

गौरतलब है कि दिल्ली, हरियाणा और यूपी की अलग-अलग सीमाओं पर किसान तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ धरना दे रहे हैं. इस धरने को 9 महीने से ज्यादा का वक्त बीत चुका है।