जयपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

जयपुर में पेड़ से लटका मिला युवक का शव

  •  
  • Publish Date - December 19, 2024 / 12:58 PM IST,
    Updated On - December 19, 2024 / 12:58 PM IST

जयपुर, 19 दिसंबर (भाषा) जयपुर में आदर्श नगर के दशहरा मैदान में बृहस्पतिवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार सुबह सैर पर निकले लोगों ने शव पेड़ पर लटका देख पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने बताया कि युवक की उम्र करीब 30 साल है और जिस स्थान पर शव लटका हुआ था उसके पास जमीन पर लिखा था ‘ये मेरे पापों का प्रतिफल है’।

पुलिस ने बताया कि शव को एसएमएस अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

भाषा पृथ्‍वी शोभना

शोभना