‘फैमिली मैन 3’ सीरीज में काम कर चुका युवक झरने में डूबा

‘फैमिली मैन 3’ सीरीज में काम कर चुका युवक झरने में डूबा

‘फैमिली मैन 3’ सीरीज में काम कर चुका युवक झरने में डूबा
Modified Date: April 29, 2025 / 03:25 pm IST
Published Date: April 29, 2025 3:25 pm IST

गुवाहाटी, 29 अप्रैल (भाषा) आगामी वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 3’ का हिस्सा रहे गुवाहाटी के एक युवक की शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक झरने में डूबने से मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि रोहित बसफोर का शव रविवार शाम को राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों ने गरभंगा आरक्षित वन के भीतर स्थित झरने से बरामद किया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बसफोर उस दिन अपने दोस्तों के साथ झरने पर गए थे।

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘‘ऐसा लगता है कि बसफोर पानी में डूब गए। किसी तरह की गड़बड़ी का कोई संकेत नहीं मिला है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने और जांच पूरी होने के बाद ही हमें मौत की असली वजह पता चलेगी।’’

बसफोर के परिवार ने उन दोस्तों पर संदेह जताया है जिनके साथ वह झरने पर गए थे। बसफोर के साथियों ने आरोपों से इनकार किया है।

बसफोर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर खुद को डिजिटल क्रिएटर और मार्शल आर्ट एवं जिमनास्टिक कोच बताया था। उन्होंने एक जनवरी को शूटिंग की तस्वीरें भी साझा की थीं, जिसका शीर्षक था ‘‘फैमिली मैन 3 के सेट पर। यह एक शानदार अनुभव था और मुझे हमेशा नयी चीजें सीखने में मजा आता है।’’

वेब सीरीज का तीसरा भाग इस साल के अंत में रिलीज होने की संभावना है। इस सीरीज की बड़े पैमाने पर पूर्वोत्तर में शूटिंग हुई है।

बसफोर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हिंदी फिल्म और टेलीविजन उद्योग के कई कलाकारों के साथ तस्वीरें भी पोस्ट की थीं।

भाषा आशीष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में