चढ़ा पुष्पा का खुमार! युवक ने खौलते तेल की कढ़ाई में फेंका पानी से भरा कैन, बोला- ‘मैं लाइन में लगकर नहीं लेगा समोसा’

युवक ने खौलते तेल की कढ़ाई में फेंका पानी से भरा कैन! young man threw Water can in pan of boiling oil. says Jhukega Nahi sala

  •  
  • Publish Date - March 22, 2022 / 09:19 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

जयपुर: Khabar Jara Hatke  इन दिनों युवाओं में फिल्म पुष्पा का खुमार उतरने का नाम ही नहीं ले रहा है, जिसको देखो वो वीडियो बनाकर ‘मैं झूकेगा नहीं साला…’ बोल रहा है। ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल लाइन में लगकर समोसा लेने से इंकार करते हुए एक युवक ने खौलते तेल की बढ़ाई पर पानी का कैन फेंक दिया। साथ ही युवक ने यह भी कहा ‘मैं लाइन में लगकर समोसा नहीं लेगा’

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Jhukega Nahi sala मिली जानकारी के अनुसार रामगंज थाना इलाके में पहले समोसा नहीं देने से गुस्साए एक युवक ने खौलते हुए तेल की कढ़ाई में बीस लीटर पानी का कैन डाल दिया। जिसके चलते उबलता हुआ तेल उछल कर वहां मौजूद ग्राहकों और हलवाई के ऊपर जा गिरा। इस हादसे में आधा दर्जन लोग झुलस गए। इसके बाद आरोपित युवक मौके से फरार हो गया। इस पूरे मामले को लेकर बालजी की कोठी में समोसा बेचने वाले अतीकुर्रहमान ने मामला दर्ज करवाया है।जांच अधिकारी एसआई बन्ने सिंह ने बताया की पीड़ित बालजी की कोठी स्थित अपनी दुकान पर समोसे बेच रहा था।

Read More: पद्मश्री से सम्मानित हुए सागर के रामसहाय पांडेय, देश-विदेश में दे चुके हैं राई नृत्य की प्रस्तुतियां

उस समय ग्राहकों की काफी भीड़ दुकान पर मौजूद थी। तभी वहां पर तौसीफ अंसारी नाम का एक युवक समोसा खरीदने आया। उसने पीड़ित से समोसे की मांग की। पीड़ित ने तौसीफ को कहा कि थोड़ा समय लगेगा क्योंकि पहले जो ग्राहक आए हुए हैं, उन्हें समोसा दिया जाएगा। यह बात सुनकर तौसीफ भड़क गया और पीड़ित पर पहले समोसा देने के लिए दबाव बनाने लगा। जिस पर पीड़ित ने तौसीफ को पहले समोसा देने से मना कर दिया।

Read More: होली खेलना पड़ गया भारी, नाक के जरिए ब्रेन तक पहुंचा गुलाल, ब्रेन हेमरेज के चलते दोनों की मौत

इस पर तौसीफ ने दुकान में रखा बीस लीटर पानी का कैन उठाकर समोसा बनाने वाली कढ़ाई के खौलते हुए तेल में गिरा दिया। जैसे ही तौसीफ ने पानी से भरा कैन कढ़ाई में डाला वैसे ही उबलता हुआ तेल उछल कर ग्राहकों और पीड़ित के ऊपर जा गिरा। जिसके चलते आधा दर्जन लोग झुलस गए और मौके पर भगदड़ मच गई। राहगीरों ने झुलसे हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचायाएजहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद पीड़ित ने तौसीफ अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार चल रहे तौसीफ की तलाश में जुटी है।

Read More: जनता को महंगाई का डबल डोज, बढ़ाए गए रसोई गैस के दाम, अब एक सिलेंडर के लिए इतना करना होगा भुगतान