युवक ने मेट्रो स्टेशन पर की सीआईएसएफ के जवान से बदसलूकी,मामला दर्ज

युवक ने मेट्रो स्टेशन पर की सीआईएसएफ के जवान से बदसलूकी,मामला दर्ज

युवक ने मेट्रो स्टेशन पर की सीआईएसएफ के जवान से बदसलूकी,मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: December 11, 2020 11:25 am IST

नोएडा,11दिसंबर (भाषा) नोएडा थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार सुबह एक व्यक्ति ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों के साथ बदसलूकी की तथा सरकारी कार्य में बाधा डाली। सीआईएसएफ ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है।

थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक आजाद सिंह तोमर ने बताया कि केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में निरीक्षक नीरज कुमार ने पुलिस में शिकायत की है कि शुक्रवार सुबह शिवम नामक युवक बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन पर आया और जब वहां तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने उसकी चेकिंग शुरू की तो उसने जवानों के साथ बदसलूकी की, तथा सरकारी कार्य में बाधा डाली।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शिवम को हिरासत में ले लिया है। उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं लग रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

 ⁠

भाषा सं शोभना

शोभना


लेखक के बारे में