Young man kidnapped aunt’s daughter: प्रयागराज। आज भी सच्ची मोहब्बत करने वाले लोग इस कलयुगी दुनिया में अपना छाप छोड़ जाते हैं। आज भी सच्चा प्यार करने वाले लोगों की कमी नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण यूपी के प्रयागराज जिले में देखा गया है। जहां एक युवती अपने प्रेमी को लॉकअप में देखकर फूट-फूटकर रोने लगी। प्रेमिका को ऐसे रोता देख पुलिस वाले भी पिघल गए। रोती हुई प्रेमिका ने पुलिस वालों से प्रेमी को लॉकअप से छोड़ने की गुहार लगाई। लेकिन पुलिस वालों ने अपनी ड्यूटी का हवाला देखकर युवती के सामने मजबूरी जाहिर कर दी। पुलिस वाले बोले, उनकी मजबूरी है, उन्हें कानून का पालन करना है।
Read more: Mallika Sherawat ने हॉट बिकनी पहन ठंड के मौसम में गिराई बिजली
मामला मेजा थाने का है। शनिवार दोपहर 12 बजे के लगभग कोरांव से प्रेमी जोड़े लाए गए। दो वर्ष पहले मेजा के एक गांव से कोरांव का युवक सगी मौसी की बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। जानकारी युवती के पिता को हुई तो वह मेजा थाने पहुंच गए। प्रेमी युवक के खिलाफ बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों की धड़ पकड़ में जुट गई, लेकिन दो वर्ष तक दोनों पुलिस की नजरों से दूर रहे। इस बीच युवती दो बच्चों की मां बन गई।
दो वर्ष का समय बीत जाने के बाद जब प्रेमिका व प्रेमी अपने घर कोंराव पहुंचे तो पुलिस को भनक लग गई। वह पहुंच दोनों को मेजा थाने ले गई। प्रेमी को लॉकअप में डालने के बाद युवती को महिला पुलिस के साथ मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया। युवती थाने से निकलने के पहले लॉकअप में रहे अपने प्रेमी से एक बार मिलने की बात पुलिस से की, लेकिन समय कम का हवाला देते हुए महिला पुलिस उसे लेकर शहर के लिए रवाना हो गई।