Post Office Monthly Income Scheme
नई दिल्ली : Post Office MIS Scheme भारत में लाखों लोग ऐसी निवेश योजनाओं का विकल्प चुनते हैं। जहां उनका पैसा सुरक्षित रह सके। ऐसी ही एक सरकारी समर्थित योजना है पोस्ट ऑफिस सेविंग स्कीम। पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित सेविंग स्कीम्स न केवल सुरक्षित निवेश के लिहाज से लोकप्रिय हैं। बल्कि इनपर रिटर्न भी अच्छा मिलता है। मासिक इनकम स्कीम में निवेश के जरिए नियमित आय का प्रबंध किया जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस हर आयुवर्ग के लिए कई तरह की बचत योजना संचालित कर रहा है। सुरक्षित निवेश और शानदार रिटर्न के मामले में भी ये स्कीम्स खासी पॉपुलर हैं। अगर आप चाहते हैं कि इन्वेस्टमेंट करने के साथ ही आपको नियमित इनकम मिलती रहे। तो इस मामले में पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम यानी MIS बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। इसमें एकमुश्क निवेश के बाद अगले महीने से ही ब्याज के द्वारा इनकम होने लगता है।
Post Office MIS Scheme पोस्ट ऑफिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक इस स्कीम में निवेश पर सरकार की ओर से शानदार 7.4 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर किया जाता है। मंथली इनकम स्कीम में आपको अकाउंट खुलवाने की तारीख से एक माह पूरा होने के बाद से ही ब्याज का फायदा मिलना शुरू हो जाता है। यानी निवेश के अगले महीने से ही नियमित आय की गारंटी है ये सरकारी स्कीम। इसमें आपको जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज का भुगतान मंथली किया जाता है।
Read More : मेरा बेटा बारामती विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेगा या नहीं, यह पार्टी तय करेगी: अजित पवार
पोस्ट ऑफिस में मंथली इनकम स्कीम में आप केवल 1,000 रुपये के निवेश के साथ खाता खुलवा सकते हैं। इसमें खाता दो तरीके से खोला जा सकता है। पहला सिंगल और दूसरा ज्वाइंट अकाउंट। अब अगर अधिकतम इन्वेस्ट लिमिट की बात करें तो सिंगल खाता धारक इस स्कीम में अधिकतम 9 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। जबकि ज्वाइंट अकाउंट खुलवाने पर अधिकतम 15 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। मंथली इनकम स्कीम यानी MIS के तहत निवेश करने के लिए पोस्ट ऑफिस में बचत खाता होना आवश्यक है। कोई भी 18 साल या उससे अधिक उम्र का व्यक्ति इस स्कीम में निवेश कर सकता है।
Post Office MIS Scheme अब जानते हैं कि आखिर एक बार निवेश करने के बाद MIS से आपको कैसे हर महीने 5 हजार रुपये से ज्यादा की इनकम हो सकती है। तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस MIS कैलकुलेटर की मदद लेते हैं। अगर आप इसमें 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 7.4 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से हर महीने आपको 3,083 रुपये की इंटरेस्ट इनकम होगी। जबकि अधिकतम 9 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करने पर हर महीने 5,550 रुपये ब्याज की इनकम होगी।
यदि आप ज्वाइंट अकाउंट खुलवाते हैं और नियम के मुताबिक एकमुश्त 15 लाख रुपये का निवेश करते हैं। तो फिर आपको 7.4% की दर से हर महीने 9,250 रुपये की इनकम होगी। अगर निवेशक का निधन 5 वर्ष की मेच्योरिटी पीरियड से पहले हो जाती है, तो फिर खात बंद कर दिया जाता है और जमा राशि नॉमिनी को वापस कर दी जाती है। ब्याज का भुगतान स्कीम के बंद होने के पिछले महीने तक किया जाएगा।
अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम के मेच्योर होने से पहले ही अपना खाता बंद करवाना चाहते हैं। तो ये काम आप निवेश की तारीख से एक साल कम्पलीट होने के बाद ही बंद कर पाएंगे। अगर खाता खोलने की तारीख से एक वर्ष के बाद और 3 वर्ष से पहले खाता बंद कर देते हैं, तो निवेश की राशि से 2 प्रतिशत के बराबर कटौती कर शेष राशि का भुगतान किया जाएगा। अगर खाता खोलने की तारीख से 3 वर्ष के बाद और 5 वर्ष से पहले बंद किया जाता है, तो मूलधन से 1 प्रतिशत के बराबर कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान किया जाएगा।
Read More : गाजा में अब तक 40,000 से अधिक फलस्तीनी मारे गए: क्षेत्र का स्वास्थ्य मंत्रालय