आप नकारा सीएम हैं, मेरी हाय लगेगी, किसी और से हो गई गर्लफ्रेंड की शादी तो बौखलाए युवक ने नीतीश कुमार को सुनाई खरी-खोटी

आप नकारा सीएम हैं, मेरी हाय लगेगी, किसी और से हो गई गर्लफ्रेंड की शादी तो बौखलाए युवक ने नीतीश कुमार को सुनाई खरी-खोटी

  •  
  • Publish Date - May 25, 2021 / 03:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

पटना: सीएम नीतीश कुमार को ट्वीट कर गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की मांग करने वाले पंकज ने एक बार फिर मुख्यमंत्री को ट्वीट किया है। इस बार पंकज ने सीएम नीतीश कुमार को जमकर खरी खोटी सुनाई है। दरअसल पंकज की गर्लफ्रेंड की शादी किसी और से हो गई, जिससे नाराज पंकज ने सीएम नीतीश कुमार को खूब खरी खोटी सुनाई हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ के इस जिले में भी दुकानों को सशर्त खोलने की छूट, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुलेंगी दुकानें

पंकज ने ट्वीट कर लिखा है कि सर आप एक नकारा मुख्यमंत्री हैं, आप को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। आप से मैंने कितना अपील किया था पिछले 19 मई को मेरी girlfriend की शादी थी रुकवा दीजिए। लेकिन आप ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दिया और सिर्फ बेरोजगारी के वजह से वो मेरी नहीं हो पाई। आप को मेरी हाय लगेगी।

Read More: छत्तीसगढ़ में सप्लाई हुई वैक्सीन बदली, पैसा लेने के बाद कंपनी ने वापस मांगी वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र सरकार का कु-प्रबंधन बताया

गौरतलब है कि पंकज कुमार ने इससे पहले पंसीएम नीतीश कुमार को ट्वीट कर लिखा था कि सर अगर शादी-ब्याह पे भी रोक लगा देते तो मेरी girlfriend की शादी थी 19 मई को वह भी रुक जाती। आप का हम जीवन भर आभारी रहेंगे।

Read More: 24 मई को प्रदेश में कोरोना जांच का नया रिकॉर्ड, एक दिन में 74,584 सैंपलों की जांच, बीते सप्ताह प्रतिदिन औसत 66,272 सैंपलों की जांच