Free facility of 1 crore
नई दिल्ली। बैंक ऑफ इंडिया ने सैलरीड क्लास के लिए एक ऐसे अकाउंट की पेशकश की है, जिसमें उन्हें एक करोड़ रुपए तक फायदा मिल सकता है। बैंक ऑफ इंडिया ने इस अकाउंट का नाम सैलरी प्लस अकाउंट स्कीम रखा है। बैंक की ओर से इस तरह की जानकारी ट्विटर अकाउंट के जरिए दी है।
पढ़ें- पुलिस उपनिरीक्षक परीक्षा में नकल में शामिल 17 गिरफ्तार, WhatsApp पर भेजा था पेपर
बैंक के इस स्पेशल अकाउंट होल्डर को 1 करोड़ रुपए तक फ्री एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की सुविधा दी गई है। वहीं सैलरी अकाउंट वाले कस्टमर्स को बैंक 30 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल डेथ कवर भी देता है। वास्तव में सैलरी अकाउंट होल्डर को एक करोड़ रुपए तक फ्री एयर एक्सीडेंटल कवर दिया जा रहा है।
पढ़ें- बैंक में लूटपाट के दौरान मुठभेड़, पुलिस ने एक आरोपी को मार गिराया, तीन घायलों को दबोचा
सैलरी प्लस अकाउंट स्कीम में तीन तरह के सैलरी अकाउंट की सुविधा दी गई है। जिसमें पहला अकाउंट पैरा मिलिट्री फोर्स, केंद्रीय और राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए है।
पढ़ें- मध्यप्रदेश की बेटी नंदनी ने रचा इतिहास, CA परीक्षा में ऑल इंडिया रैंकिंग में हासिल किया पहला रैंक
दूसरा अकाउंट यूनिवर्सिटी, कॉलेज और पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग में काम करने वाले लोगों के लिए है। वहीं तीसरा अकाउंट प्राइवेट सेक्टर के कर्मचारियों के लिए बनाया गया है। वहीं सैलरी अकाउंट को मेंटेन करने की झंझट नही है। यह सुविधा केवल सैलरी अकाउंट में ही मिलती है।