योगी ने किए बदरीनाथ के दर्शन, सैनिकों से की मुलाकात

योगी ने किए बदरीनाथ के दर्शन, सैनिकों से की मुलाकात

योगी ने किए बदरीनाथ के दर्शन, सैनिकों से की मुलाकात
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 pm IST
Published Date: November 17, 2020 10:30 am IST

बदरीनाथ, 17 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार सुबह यहां भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने के बाद उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम के आवास गृह का शिलान्यास किया और सैनिकों से मुलाकात की ।

केदारनाथ में सोमवार को बर्फ़बारी के कारण घंटों फंसे रहने के चलते अपने तय कार्यक्रम से एक दिन बाद मंगलवार को बदरीनाथ पहुंचे योगी ने भारत—चीन सीमा के समीप भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आइटीबीपी) और सेना के सीमांत शिविरों का भी दौरा किया और सैनिकों से भेंट की ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भारत तिब्बत सीमा पर स्थित आखिरी गांव माणा भी गए । योगी के पूरे कार्यक्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी साथ थे ।

 ⁠

पत्रकारों से बातचीत करते हुए योगी ने कहा कि आज जहां आस्था और श्रद्धा के केंद्र भगवान बदरी विशाल के दर्शन करने का सौभाग्य मिला, वहीं यहां सीमा पर देश की रक्षा कर रहे सेना, आइटीबीपी और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के जवानों से मुलाकात कर राष्ट्रधर्म के इन तीर्थो का भी नमन किया ।

योगी ने कहा, ‘ आस्था के साथ—साथ राष्ट्रधर्म की एक प्रेरणा जहां से प्राप्त हो रही हो, उस पवित्र स्थल पर भारत के अपने वीर जवानों से मिलने का आनंद ही अलग होता है ।’

इससे पहले, दोनों मुख्यमंत्री सुबह चमोली जिले के गौचर से हैलीकॉप्टर द्वारा बदरीनाथ पहुंचे जहां स्थानीय वाद्ययंत्रों के साथ उनकी अगवानी की गयी । मंगलवार को मौसम साफ रहा लेकिन सोमवार को हुई बर्फवारी से इलाके में सर्द हवाएं चल रही थीं ।

बदरीनाथ पहुंचने के बाद दोनों मुख्यमंत्रियों ने मंदिर में करीब 15 मिनट तक पूजा की और इस दौरान भगवान बदरी विशाल से सभी लोगों की कुशलता की कामना की।

बदरीनाथ मंदिर के धर्माधिकारी पंडित भुवन चंद्र उनियाल ने ‘भाषा’ को बताया कि योगी और रावत ने वेद ॠचाओं के साथ ‘सर्वे भवन्तु सुखिन:’ का संकल्प कर पूजा संपन्न की। बदरीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नम्बूरी एवं उनके सहयोगी डिमरी पंडित तथा वेदपाठियों की उपस्थिति में पूजा संपन्न हुई।

बाद में, योगी ने बदरीनाथ में 11 करोड़ रु की लागत से बनने वाले उत्तर प्रदेश पर्यटन विकास निगम के आवास गृह के भूमि पूजन समारोह में शिरकत की।

समारोह को संबोधित करते हुए योगी ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रावत की विकास कार्यो के लिए जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा कि कई सालों बाद बाबा केदार और भगवान बदरी विशाल के दर्शन का अवसर मिला है जिसके लिए वह मुख्यमंत्री रावत का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं ।

भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भाजपा के चमोली जिलाध्यक्ष की ओर से स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया गया ।

भाषा सं दीप्ति

रंजन

रंजन


लेखक के बारे में