योगी कैबिनेट की बैठक का अहम फैसला, अयोध्या में 447 करोड़ की लागत से बनेगी प्रभु श्री राम की भव्य प्रतिमा

योगी कैबिनेट की बैठक का अहम फैसला, अयोध्या में 447 करोड़ की लागत से बनेगी प्रभु श्री राम की भव्य प्रतिमा

  •  
  • Publish Date - November 1, 2019 / 04:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

लखनऊ: उत्तर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में शुक्रवार को लोकभवन में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। बैठक में सात अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। योगी सरकार ने पर्यटन की दृष्टि से वाराणसी सारनाथ में पर्यटक थाना और कैंट को बांटकर लालपुर नाम से नया थाना बनाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगाई है। वहीं सारनाथ स्तूप पर टूरिज्म पुलिस थाना बनाए जाने का फैसला लिया गया है। इसको गृह विभाग ही संचालित करेगा।

Read More: राज्योत्सव के दौरान सीएम भूपेश बघेल बोले- अब छत्तीसगढ़ में हर रात चांदनी और हर दिन तिहार

वहीं, बैठक के दौरान कैबिनेट ने राम मंदिर को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। बैठक में अयोध्या में 447 करोड़ रुपए की लागत से प्रभु श्रीराम की प्रतिमा लगाने व नगर को पर्यटन विकास केंद्र बनाने को मंजूरी दी गई। हालांकि अभी राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी है। कोर्ट ने 40 दिन की लंबी सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया है। मामले में फैसला कभी भी आ सकता है।

Read More: MLA लक्ष्मण सिंह को लेकर मंत्री जयवर्धन सिंह का बड़ा बयान, कहा- मंत्रिमंडल में कौन होगा ये सीएम या आलाकमान करता है तय

इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

  • कैबिनेट में वाराणसी के सारनाथ में पर्यटक थाना और कैंट को बांटकर लालपुर नाम से नया थाना बनाने का प्रस्ताव मंजूर।

  • सपा सरकार में बने 28 ब्लाकों के पुनर्गठन पर नए सिरे से होगा विचार।

  • सौर ऊर्जा 500 मेगावाट प्लांट के लिए बिडिंग प्रक्रिया शुरू, तीन प्रोजेक्ट को मंजूरी।

  • कैबिनेट ने शीरा नीति को दी मंजूरी।

  • दंड विधि विधेयक 2019 के अंतर्गत धारा 107 व 109 से जुड़े 20 हजार मुकदमे खत्म होंगे।

Read More: राजधानी में सीएम कमलनाथ ने किया मध्यप्रदेश उत्सव का आगाज, पूर्व सीएम शिवराज सिंह भी मंच पर मौजूद