नई दिल्ली: Rahul Gandhi Video Viral लोकसभा चुनाव का ऐलान होने में अब कुछ ही दिन रह गए हैं। चुनाव के लिए एक ओर जहां राजनीतिक दलों के नेता जनता के बीच पहुंचकर अपनी पैठ मजबूत करने की कवायद में जुटे हुए हैं तो दूसरी ओर निर्वाचन आयोग ने भी तैयारी लगभग पूरी कर ली है। पीएम मोदी सहित सत्ताधारी पार्टी के नेता लगातार अलग-अलग राज्यों का दौरा कर इस बार 400 पार का नारा दे रहे हैं तो राहुल गांधी भी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए कांग्रेस पार्टी की खोई हुई साख को वापस पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। लेकिन इस बीच राहुल गांधी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राहुल गांधी बताया जा रहा है कि उन्हें किसानों से क्या पूछना है।
Rahul Gandhi Video Viral सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि राहुल गांधी मंच पर नेताओं के साथ बैठे हुए हैं। उनके बगल में ही योगेंद्र यादव बैठे हुए हैं। वहीं एक शख्स मंच पर माइक लेकर खड़ा हुआ है। इस बीच योगेंद्र यादव, राहुल गांधी को बताते हैं कि उन्हें किसानों से क्या सवाल करना है। योगेंद्र यादव कहते हैं कि किसानों से पूछिए कि उन्हें क्या मिल रहा है, धान के लिए, गेहूं के लिए। इसके बाद राहुल गांधी कहते हैं एमएसपी, धान और गेहूं के लिए? खासकर धान के लिए। वहीं, इसके बाद किसान अपनी समस्या राहुल गांधी को अपनी समस्या सुनाते हैं।
इस वीडियो को सोशल मीडिया साइट x पर BALA नाम के यूजर ने शेयर किया है। साथ ही लिखा है कि ”आज दुग्गल साहब ट्यूटर बने हैं। योगेन्द्र यादव राहुल गांधी को सिखा रहे हैं कि किसानों से किस तरह के सवाल पूछने हैं। जयराम रमेश की नौकरी खतरे में है
बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा 17 फरवरी को पड़ाव से गोलगड्डा पहुंचेगी। खुली जीप में सवार होकर राहुल गांधी विशेश्वरगंज के रास्ते होते हुए श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के लिए रवाना होंगे। संभावना है कि बीच रास्ते में वह पैदल भी चलेंगे। बताया गया कि बताया कि गोदौलिया से लक्सा, रथयात्रा, गुरुबाग होते हुए मंडुवाडीह के रास्ते पर अभी तक कोई भी कांग्रेसी नेता ने कोई यात्रा नहीं की है। राहुल गांधी पहले कांग्रेसी नेता होंगे जो इस रूट पर भारत जोड़ो न्याय यात्रा निकालेंगे।
Aaj Duggal sahab tutor bane hai.
Yogendra Yadav tutoring Rahul Gandhi on what type of questions to ask farmers. Jairam Ramesh ki naukri khatre me hai
pic.twitter.com/vciDsK3Opm — BALA (@erbmjha) February 16, 2024