आज अन्तराष्ट्रीय योगा डे है। ऐसे में देश भर में अलग-अलग जगह योगा डे मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच दिवसीय अमेरिकी दौरे पर हैं। अब से थोड़ी देर बाद पीएम नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क स्थित UN मुख्यालय में योग कार्यक्रम का नेतृत्व करेंगे। इस कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारी, दुनिया भर की दूत और नामी हस्तियां हिस्सा लेंगी।
पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय से योग सत्र का नेतृत्व करेंगे। जिसके मद्देनजर न्यूयॉर्क में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने ‘मोदी-मोदी, नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, बीजेपी जिंदाबाद और भारत माता की जय’ के नारे लगाएं। न्यूयॉर्क शहर के मेयर कार्यालय के अंतरराष्ट्रीय मामलों के उपायुक्त दिलीप चौहान ने कहा कि आप लोगों का उत्साह देख सकते हैं। सैकड़ों लोग पीएम मोदी के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में शामिल होने के लिए कतार में खड़े हैं। बहुत अच्छा लग रहा है। वहीं, संगीतकार और ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज ने कहा कि मैं यहां आकर बेहद उत्साहित हूं। हजारों लोग यहां पर आए हैं। मैं आज पीएम मोदी को फॉलो करूंगा और यहां योग करूंगा। इस बार यह वास्तव में बहुत बड़ा और अद्भुत होने वाला है।