येदियुरप्पा आज सदन में करेंगे बहुमत साबित, कहा- 100 फीसदी साबित करेंगे बहुमत

येदियुरप्पा आज सदन में करेंगे बहुमत साबित, कहा- 100 फीसदी साबित करेंगे बहुमत

  •  
  • Publish Date - July 29, 2019 / 12:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

बेंगलुरू। मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा को 29 जुलाई यानि सोमवार को सदन में अपना बहुमत साबित करना है। विधानसभा में विश्वास मत से पहले रविवार को मुख्मयंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, वे सोमवार को सौ फीसदी बहुमत साबित कर देंगे।

ये भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भारत का सर्वोच्च सम्मान, 8 अगस्त को रामनाथ कोविंद ‘भारत रत्न’ से 

वहीं कर्नाटक में सियासी हलचल के बीच विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार ने विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने तक 14 असंतुष्ट विधायकों को तत्काल प्रभाव से अयोग्य करार दिया है। इसमें कांग्रेस के 11 और जेडीएस के तीन विधायक शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: लगातार मूसलाधार बारिश के बाद उफान पर मलगेर नदी, साप्ताहिक बाजार गए 30 ग्रामीण फंसे

इधर अयोग्य घोषित जेडीएस के बागी विधायक एएच विश्वनाथ ने कहना है कि स्पीकर का फैसला कानून के खिलाफ है। असंतुष्ट विधायक भी सुप्रीम कोर्ट जाने का ऐलान किया है। लिहाजा विधायकों को अयोग्य करार देने के बाद 224 सदस्यीय विधानसभा में मौजूदा संख्या 207 हो गई है। इसमें बहुमत के लिए 104 का आंकड़ा चाहिए। जोकी फिलहाल भाजपा के पास 106 सदस्य है।