वाई एस शर्मिला ने आंध्र प्रदेश सरकार से चुनाव-पूर्व वादों पर श्वेत पत्र लाने की मांग की

वाई एस शर्मिला ने आंध्र प्रदेश सरकार से चुनाव-पूर्व वादों पर श्वेत पत्र लाने की मांग की

  •  
  • Publish Date - September 25, 2024 / 07:51 PM IST,
    Updated On - September 25, 2024 / 07:51 PM IST

विजयवाड़ा, 25 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई की प्रमुख वाई एस शर्मिला ने बुधवार को राज्य की तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) नीत सरकार से 2024 के चुनावों से पहले किए गए ‘सुपर सिक्स’ वादों की स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की।

‘सुपर सिक्स’ योजनाओं में 19-59 आयु वर्ग की महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक पेंशन, युवाओं के लिए 20 लाख नौकरियां या 3,000 रुपये मासिक बेरोजगारी सहायता और महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा शामिल हैं।

शर्मिला ने विजयवाड़ा के धरना चौक पर ‘थाली बजाओ’ प्रदर्शन के दौरान कहा, ‘‘लोगों ने आपको (सरकार) इस उम्मीद से वोट दिया कि आप अच्छा काम करेंगे। यह अच्छी सरकार नहीं है, बल्कि यह लोगों को डुबोने वाली सरकार है। आप सुपर सिक्स कब लागू करेंगे? इस पर श्वेत पत्र जारी करें।’’

राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए विपक्षी नेता ने मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू से जानना चाहा कि किस तरह से यह व्यवस्था अच्छी है।

उन्होंने दावा किया कि तीन लाख सरकारी पद रिक्त हैं और मौजूदा सरकार के पास बेरोजगारी के मुद्दे को हल करने की कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा कि कई अन्य चुनावी वादे भी अभी पूरे नहीं हुए हैं।

उन्होंने बाढ़ राहत को केवल चार लाख लोगों तक सीमित करने पर भी मुख्यमंत्री से प्रश्न किया।

भाषा शोभना अविनाश

अविनाश