नई दिल्ली । जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने कहा कि कल तक हम जिंदा रहेंगे या मरेंगे, हमें नहीं पता। सरकार हम पर समझौते का दवाब बना रही है। कल हम शांतिपूर्ण तरीके से महापंचायत करेंगे। हमारे लोगों को पंजाब और हरियाणा में डिटेन किया जा रहा है। धरने पर बैठे पहलवानों ने ऐलान किया है कि कल वे संसद पर महापंचायत करेंगे और हरियाणा में खाप से जुड़े लोग सिंघू बार्डर से आएंगे।
हमें अभी पुलिस प्रशासन से महापंचायत को लेकर परमिशन नहीं मिली है। साक्षी मलिक ने कहा है कि हम सभी महिला सांसदों को महा पंचायत में आने का निमंत्रण देते हैं। साक्षी ने बताया कि यूपी से किसान और मजदूर गाजीपुर बॉर्डर के जरिए दिल्ली आएंगे। राजस्थान से भी खाप पंचायतें संसद भवन के सामने आएंगी। साढ़े 11 बजे नई संसद के सामने मार्च करेंगे।