World Cup 2022 : नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एक और महामुकाबला होगा। आईसीसी वीमंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच की तारीख सामने आ गई है। दोनों टीम 6 मार्च को आमने-सामने होंगी। दोनों टीम से जीत से टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज करेगी।
यह भी पढ़ें: नगरीय निकाय चुनावः भाजपा ने घोषणा पत्र की जगह जारी किया आरोप पत्र, 25 बिंदुओं पर राज्य सरकार से मांगा जवाब
टूर्नामेंट 4 मार्च को शुरू होगा। पहला मुकाबला मेजबान न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा। इसके बाद हैमिल्टन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने सामने होगी। 31 दिन में कुल 31 मैच खेले जाएंगे।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
बता दें कि आईसीसी वीमंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2022 में 8 टीमें खिताब के लिए मैदान पर उतरेगी। जिस तरह पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ ही किया था। ठीक उसी शेड्यूल की तरह ही भारत का सफर होगा। हालांकि इस बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम को इतिहास लिखना होगा।
यह भी पढ़ें: स्कूलों की अनोखी पहल से बच्चों को बस्ते की बोझ से मिली मुक्ति, केवल कॉपी और पेन लेकर आते हैं स्कूल
लीग फॉर्मेट में खेला जाएगा टूर्नामेंट
आईसीसी वीमंस वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला वेलिंगटन में 30 मार्च को खेला जाएगा। हेग्ले ओवल में 31 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा। आईसीसी वीमंस वर्ल्ड कप 2022 का खिताबी मुकाबला 3 अप्रैल को खेला जाएगा। आईसीसी के अनुसार दोनों सेमीफाइनल और फाइनल के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है।
यह भी पढ़ें: एक साथ 236 ट्रेनें रद्द, घर से निकलने से पहले देख लें ट्रेनों की लिस्ट