(बेदिका)
नयी दिल्ली, 27 दिसंबर (भाषा) नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली शृंखला ‘वन हंड्रेड ईयर्स ऑफ सॉलिट्यूड’ के विशाल सेट पर अभिनेत्री सुजाना मोरालेस को ऐसा महसूस होता था, मानो वह किसी ब्रह्मांड में आ गई हों।
गार्ब्रिएल गार्सिया मार्केज के 1967 में आए इसी नाम के प्रसिद्ध उपन्यास पर आधारित वेब शृंखला में मोरालेस किताब के लोकप्रिय किरदार उर्सुला इगुआरन की युवावस्था की भूमिका निभा रही हैं।
वह आठ एपिसोड की स्पेनिश सीरीज में पिलर टेरनेरा की भूमिका निभाने वाली वीना मचाडो और युवा जोस अर्काडियो ब्यूंडिया की भूमिका निभाने वाले मार्को गोंजालेस के साथ अभिनय कर रही हैं। इसका पहला भाग वर्तमान में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है।
अभिनेत्री ने कहा कि उनके पास यह बताने के लिए सही शब्द नहीं हैं कि एक ऐसी कहानी में अभिनय करना कैसा लगा जो हर कोलंबियाई के जीवन का अभिन्न अंग रही है।
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘यह एक अलग दुनिया में रहने जैसा था। कला, वेशभूषा और हर चीज का हर हिस्सा, ऐसा लगा जैसे एक पूरा ब्रह्मांड हो। यह एक समानांतर ब्रह्मांड जैसा था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लग रहा था कि खेल की कोई दुनिया हो और हर सेट को खोजना कितना सुंदरता से भरा था।’’
इस कहानी में उर्सुला इगुआरन और जोस आर्केडियो ब्यूंडिया के युवावस्था के किरदार केंद्रीय भूमिका में हैं। वे शुरुआत में एक नई भूमि की खोज करने और मैकोंडो के काल्पनिक शहर की स्थापना करने के लिए निकलते हैं जहां मार्केज की अनेक पीढ़ियों की गाथा जन्म लेती है।
मचाडो स्वयं मार्केज की बड़ी प्रशंसक हैं और उन्हें पुस्तक के कई पन्ने याद हैं। वह इस किताब को सात बार पढ़ चुकी हैं। उन्होंने कहा कि वह इस अनुभव का हिस्सा बनकर खुद को भाग्यशाली महसूस करती हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘कभी-कभी, मैं सेट पर आती और कहती: ‘हे भगवान, मैं किताब के पन्नों पर जी रही हूं’। हम बहुत खुश और सम्मानित महसूस करते हैं।’’
अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मैं इसे अपने मन में हर समय दोहरा सकती हूं। वास्तव में, जब हम पहला एपिसोड देख रहे थे, तो मैं लाइनें बोल रही थी क्योंकि मैं ऐसी ही हूं। मैं किताब के हिसाब से चलती हूं। मैं अपने काम में बहुत व्यवस्थित हूं…. यह एक ऐसी जादुई कृति है, एक ऐसी जादुई किताब है कि जब आपके पास ये छोटी-छोटी चीजें होती हैं तो आप बस इसे अपनी कल्पना में बहने देते हैं।’’
पिलर टेरनेरा के रूप में, मचाडो एक ऐसे किरदार की भूमिका निभाती हैं जिसका भाग्य मुख्य किरदार ब्यूंडिया से बहुत जुड़ा हुआ है। वह खुद से बलात्कार करने वाले व्यक्ति से बचने के लिए मैकोंडो आती है। पिलर कार्ड की मदद से भविष्यवाणी कर सकती है।
दशकों तक, मार्केज के उपन्यास को इसकी एक शताब्दी जैसी व्यापकता, कई पात्रों और नोबेल पुरस्कार विजेता साहित्यकार द्वारा कोलंबियाई इतिहास, राजनीति और धर्म के साथ जादुई यथार्थवाद के तत्वों को जटिल रूप से बुनने के कारण फिल्माने लायक नहीं माना जाता था।
लैटिन अमेरिकी इतिहास में सबसे महत्वाकांक्षी और महंगी कृतियों में शामिल इस किताब को स्क्रीन पर लाने के लिए नेटफ्लिक्स को छह साल लग गए। दो भागों में विभाजित 16-एपिसोड की शृंखला को लेखक के परिवार की मदद से कोलंबिया में शूट किया गया था।
मचाडो का मानना है कि पुस्तक को स्क्रीन पर रूपांतरित करने का यह सही समय था क्योंकि उनके पास भव्यता के साथ-साथ पुस्तक को महान बनाने वाली ‘‘छोटी-छोटी चीजों’’ को फिर से बनाने की क्षमता, तकनीक, लेखक और अभिनेता थे।
जोस रिवेरा, नतालिया सांता, कैमिला ब्रुगेस, अल्बाट्रोस गोंजालेज, मारिया कैमिला एरियस द्वारा लिखित और एलेक्स गार्सिया लोपेज तथा लॉरा मोरा द्वारा निर्देशित इस सीरीज के पहले भाग का प्रीमियर 11 दिसंबर को हुआ।
‘वन हंड्रेड ईयर्स ऑफ सॉलिट्यूड’ में जीसस रेयेस, क्लाउडियो कैटानो, डिएगो वास्केज, मार्लेडा सोटो, लोरेन सोफिया, जेनर विलारियल, अकिमा और अन्य अदाकार शामिल हैं।
भाषा वैभव मनीषा
मनीषा