नई दिल्लीः भारत में हफ्ते में चार दिन काम करने को लेकर लंबे समय से बात हो रही है। लेकिन अभी तक यह बातों ही बातों में रही, लेकिन अब मुंबई की एक कंपनी ने इसके लिए पहल शुरू की है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों से कहा है कि उन्हें अब हफ्ते में चार दिन काम करना होगा और बाकी 3 दिन छुट्टी रहेगी।
read more : विश्व कप विजेता फुटबॉल खिलाड़ी का निधन, सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे रोजर हंट
कंपनी की ओर से कहा गया है कि यह अभी ट्रायल बेसिस रहेगा। 7 महीने के दौरान सप्ताह में तीन दिन की छुट्टी रहने पर भी कर्मचारियों की प्रोडक्टविटी बढ़ती है तो इस नियम को हमेशा के लिए लागू किया जाएगा।
बता दें कि कंपनी ने इसके लिए एक सर्वे कराया है। जिसमें 80 प्रतिशत कर्मचारियों ने कहा कि कंपनी के इस पहल से उत्पादन क्षमता में वृध्दि होगी। इसके साथ ही निजी जीवन के साथ भी बेहतर तालमेल बना रहेगा।