विझिंजम बंदरगाह निर्माण स्थल जाने वाली गाड़ी को नहीं रोकेंगे:प्रदर्शनकारियों ने अदालत से कहा

विझिंजम बंदरगाह निर्माण स्थल जाने वाली गाड़ी को नहीं रोकेंगे:प्रदर्शनकारियों ने अदालत से कहा

विझिंजम बंदरगाह निर्माण स्थल जाने वाली गाड़ी को नहीं रोकेंगे:प्रदर्शनकारियों ने अदालत से कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: November 22, 2022 10:41 pm IST

कोच्चि, 22 नवंबर (भाषा) तिरुवनंतपुरम में निर्माणाधीन विझिंजम बंदरगाह के सामने प्रदर्शन कर रहे लोगों ने मंगलवार को केरल उच्च न्यायालय को आश्वासन दिया कि वे बंदरगाह परिसर में वाहनों को जाने से नहीं रोकेंगे।

अडाणी समूह ने नाकाबंदी और अवरोध के खिलाफ याचिका दायर की है। इस पर सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति अनु शिवरामन ने कहा कि अदालत सोमवार को इस पर आगे सुनवाई करेगी।

अदालत ने एक बार फिर प्रदर्शनकारियों को चेतावनी दी कि अगर वे बंदरगाह के सामने से अवरोध हटाने में विफल रहते हैं, तो कड़े कदम उठाए जाएंगे।

 ⁠

प्रदर्शनकारियों के वकील ने अदालत को आश्वासन दिया कि किसी भी वाहन को रोका नहीं जाएगा।

इस बीच, अडाणी समूह ने अदालत को बताया कि निर्माण सामग्री लेकर आ रहे वाहन शुक्रवार को पहुंचेंगे।

मुल्लूर में बहुद्देश्यीय बंदरगाह के मुख्य प्रवेश द्वार के बाहर बड़ी संख्या में लोग कुछ महीनों से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

वे अपनी सात-सूत्री मांगों के लिए दबाव बना रहे हैं, जिसमें निर्माण कार्य को रोकना और कई करोड़ रुपये की परियोजना को लेकर तट पर पड़ने वाले प्रभाव का अध्ययन कराना शामिल है।

भाषा नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में