Women’s reservation bill passed in Rajya Sabha: नई दिल्ली। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने संसद में महिला आरक्षण विधेयक को ऐतिहासिक बताते हुए उसके लोकसभा और राज्यसभा से पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा की। मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को कहा कि इस उपलब्धि से साफ है मोदी है तो मुमकिन है, यह एक महज कहावत नहीं है।
"Modi Hai Toh Mumkin Hai not a mere saying”: Smriti Irani hails passage of women’s quota Bill
Read @ANI Story | https://t.co/NkRy39uuRN#SmritiIrani #PMModi #WomenReservationBill pic.twitter.com/CUBw9Ovksz
— ANI Digital (@ani_digital) September 22, 2023
Women’s reservation bill passed in Rajya Sabha: केंद्र सरकार ने बीते दिनों लोकसभा में और गुरुवार को राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल को पास करवा लिया। जिसके बाद महिलाओं को लोकसभा के साथ-साथ राज्य विधानसभाओं में 33 फीसदी आरक्षण की गारंटी मिल गई है। दोनों सदनों से महिला बिल के पास होने के बाद मंत्री ईरानी ने कहा कि हमने अक्सर यह कहावत सुनी है कि मोदी है तो मुमकिन है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे फिर से साबित कर दिया है कि यह खोखले शब्द नहीं हैं।