Women’s reservation bill approved in Modi cabinet : नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास में जारी कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गई है। (Modi Cabinet Decisions) हालांकि इस बैठक में किन मुद्दों पर चर्चा हुई और क्या फैसले लिए गए यह सामने नहीं आ पाया है। वही एक फैसले के बारे में बताया जा रहा है कि कल यानी मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी अपने हाथों में संविधान की प्रतियां लेकर लेकर नए संसद भवन में प्रवेश करेंगे और सांसद उनके साथ पीछे चलेंगे। इस तरह यह तय हो गया है कि कल से संसद के विशेष सत्र की कार्रवाई नए भवन में संचालित होगी। मोदी कैबिनेट ने आज एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पर मुहर लगाई है।
Women’s reservation bill approved in Modi cabinet : संसद के विशेष सत्र के बीच कैबिनेट की अहम बैठक हुई। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में महिला आरक्षण बिल को मंजूरी मिल गई है। इस बिल को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। लेकिन तमाम कयासों को दरकिनार करते हुए केंद्रीय कैबिनेट ने आखिरकार इस बिल को मंजूरी दे दी। इस मंजूरी के बाद क्या महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पेश किया जाएगा।
महिला आरक्षण विधेयक में लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी या एक तिहाई सीटें आरक्षित करने का प्रस्ताव है। विधेयक में 33 फीसदी कोटा के भीतर एससी, एसटी और एंग्लो-इंडियन के लिए उप-आरक्षण का भी प्रस्ताव है। विधेयक में प्रस्तावित है कि प्रत्येक आम चुनाव के बाद आरक्षित सीटों को रोटेट किया जाना चाहिए। आरक्षित सीटें राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में रोटेशन द्वारा आवंटित की जा सकती हैं। इस संशोधन अधिनियम के लागू होने के 15 साल बाद महिलाओं के लिए सीटों का आरक्षण समाप्त हो जाएगा।